लखनऊ: डीसीपी पूर्वी ने बड़ा फेरबदल करते हुए 15 उप निरीक्षकों सहित 26 पुलिस वालों को इधर से उधर किया है. वहीं पीजीआई, कैंट, गोमतीनगर, चिनहट आशियाना और विभूति खंड में ट्रांसफर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ उपनिरीक्षक काफी लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे. इसको देखते हुए डीसीपी चारू निगम ने बड़ा फेरबदल किया है.
पूर्वी क्षेत्र में 15 दारोगा के तबादले की लिस्ट जारी
डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी है. कैंट, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, आशियना और पीजीआई में दारोगा के ट्रान्सफर हुए हैं. गोमतीनगर थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव को विभूतिखण्ड थाने का एसएसआई बनाया गया है. दिनेश मिश्रा को चिनहट से ट्रान्सफर कर गोमतीनगर थाने का एसएसआई बनाया गया है. शिव नारायण सिंह को कल्ली पश्चिम चौकी से हटाकर एसीपी गोमतीनगर के कार्यालय से संबद्ध किया है.
लंबे वक्त से एक ही जगह पर जमे हुए थे दारोगा
राहुल तिवारी को पीजीआई के कल्ली पश्चिम चौकी का प्रभारी बनाया गया है. सुनील कुमार मौर्य को सहारा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर एसीपी कैंट के कार्यालय से अटैच किया गया है. रमाबाई चौकी प्रभारी दलवीर सिंह को हटाकर गोमतीनगर विस्तार थाने भेज दिया गया है. अनूप कुमार सिंह को आशियना थाने की रमाबाई चौकी का प्रभारी बनाया गया है. आशियना थाने में तैनात पतिराम यादव को एसीपी विभूतिखण्ड कार्यालय में पेशी पर तैनाती दी गई है. गोमतीनगर थाने में तैनात जय प्रकाश को सहारा चौकी प्रभारी बनाया गया है. विभूतिखण्ड के एसएसआई ज्ञानेंद्र को आशियना थाने में ट्रान्सफर किया गया है.
कैंट और गोमतीनगर थाने में भी हुए ट्रांसफर
संदीप यादव का गोमतीनगर थाने से आशियना थाने में ट्रान्सफर किया गया है. कैंट से अनूप सिंह को गोमतीनगर विस्तार थाने भेज दिया है. वेदपाल सिंह को कैंट से गोमतीनगर विस्तार थाने स्थानांतरित किया गया है. राजेश सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड ट्रान्सफर किया गया है.