ETV Bharat / state

कोरोना: बढ़ रहा रिकवरी रेट, आज सुबह मिले 256 नए मरीज - कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 256 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, 3 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:58 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. रविवार सुबह कोरोना के 256 नए मरीज मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली. शनिवार को कोरोना के 2 लाख 74 हजार 811 टेस्ट किए गए. शनिवार को प्रदेश भर में 524 नए मरीज मिले. वहीं 79 मरीजों मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ रही है. इस दौरान 51 जिले में दस से कम कोरोना के मरीज मिले हैं. चार जनपदों में केस शून्य रहे.

चार गुना ज्यादा हुए टेस्ट
यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4 फीसदी, कर्नाटक में 11.5, केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8, आंध्र प्रदेश में 11.4 फीसदी के मुकाबले यूपी में 30.5 फीसदी लोगों के टेस्ट किए गए. यह आंकड़े डब्लूएचओ के मानक से ज्यादा हैं. प्रदेश में एक दिन में 4 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी. अब तक कुल 2 करोड़ 23 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. माह के अंत तक 10 लाख डोज रोज लगेगी. जुलाई से तीन माह में 10 करोड़ डोज लगाई जाएंगी.

कोरोना
कोरोना

इसे भी पढ़ें- यूपी में आज दस्तक देगा मानसून, पूर्वांचल में बारिश की संभावना


98.1 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 11हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था जो अप्रैल में घटकर यह 76 फीसद तक पहुंच गया था. अब एक बार फिर वर्तमान में रिकवरी रेट 98.1 फीसद हो गया है.

लखनऊ: प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. रविवार सुबह कोरोना के 256 नए मरीज मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली. शनिवार को कोरोना के 2 लाख 74 हजार 811 टेस्ट किए गए. शनिवार को प्रदेश भर में 524 नए मरीज मिले. वहीं 79 मरीजों मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ रही है. इस दौरान 51 जिले में दस से कम कोरोना के मरीज मिले हैं. चार जनपदों में केस शून्य रहे.

चार गुना ज्यादा हुए टेस्ट
यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4 फीसदी, कर्नाटक में 11.5, केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8, आंध्र प्रदेश में 11.4 फीसदी के मुकाबले यूपी में 30.5 फीसदी लोगों के टेस्ट किए गए. यह आंकड़े डब्लूएचओ के मानक से ज्यादा हैं. प्रदेश में एक दिन में 4 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी. अब तक कुल 2 करोड़ 23 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. माह के अंत तक 10 लाख डोज रोज लगेगी. जुलाई से तीन माह में 10 करोड़ डोज लगाई जाएंगी.

कोरोना
कोरोना

इसे भी पढ़ें- यूपी में आज दस्तक देगा मानसून, पूर्वांचल में बारिश की संभावना


98.1 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 11हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था जो अप्रैल में घटकर यह 76 फीसद तक पहुंच गया था. अब एक बार फिर वर्तमान में रिकवरी रेट 98.1 फीसद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.