लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कुल 251 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान किये जाएंगे. प्रदेश सरकार ने रविवार को इन पदकों के लिए चयनित पुलिस कर्मियों की सूची जारी की. इनमें 12 पुलिस कर्मियों को प्लेटिनम 22 पुलिस कर्मियों को गोल्ड व 217 को सिल्वर मेडल दिए जाएंगे.
12 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम पदक:मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल को प्लेटिनम पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस क्रम में एडीजी मुख्यालय राजा श्रीवास्तव, एडीजी पीएसी मुख्यालय केएस प्रताप, पश्चिमि पीएसी मुरादाबाद आईजी अमित चंद्रा, आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह, डीआईजी देवीपाटन उपेंद्र अग्रवाल, सीतापुर एसपी धुले सुशील, एसपी बाराबंकी अनुराग वत्स, एसपी विधि प्रकोष्ठ नरेंद्र प्रताप सिंह, ASP बिजनौर ओमवीर सिंह, कानपुर आउटर डिप्टी एसपी तेज बहादुर सिंह व मुख्य आरक्षी द्वारिका सिंह को भी प्लेटिनम पदक से सम्मानित किया जाएगा.
22 पुलिसकर्मियों को शौर्य के लिए गोल्ड पदक:साइबर एडीजी सुभाष चंद्रा, एडीजी पुलिस आवास निगम प्रकाश डी, बरेली जोन एडीजी राज कुमार, गृह विभाग में सचिव तरुण गाबा, आईजी पीएसी मध्य जोन अपर्णा कुमार, डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर, डीआईजी तकनीकी सेवाएं प्रतिभा अंबेडकर, अतरिक्त पुलिस आयुक्त नोएडा कमिश्नरेट भारती सिंह, डीआईजी लॉजिस्टिक बालेंदु भूषण सिंह , एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य, एसएसपी गोरखपुर गौरव ग्रोवर समेत 22 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गोल्ड पदक से नवाजा जाएगा.
यह भी पढ़ें:पुलिस कमिश्नरेट का स्थापना दिवस मनाया, पुलिसकर्मी सम्मानित
217 पुलिसकर्मियों का सिल्वर पदक से होगा सम्मान:एसपी औरिया चारु निगम, एसपी मऊ अविनाश पांडेय, आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार, आईजी आगरा नचिकेता झा, रईस अख्तर डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, अखिलेश सिंह ACP लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, शैफुद्दीन बेग ACP लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, ASP अयोध्या पंकज, ASP गाजियाबाद सुभाष चन्द्र गंगवार समेत 217 पुलिसकर्मियों को सिल्वर पदक से सम्मानित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप