ETV Bharat / state

गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें, श्रदालुओं को मिलेगी राहत - kanwar Yatra

कांवड़ यात्रियों को बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद क्षेत्र में परिवहन निगम ने कुल 250 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 12:09 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर गाजियाबाद क्षेत्र में परिवहन निगम ने कुल 250 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. कांवड़ यात्रियों को बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम ने इन बसों के संचालन का फैसला लिया है. इस बसों के संचालन से कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार जाने में सुविधा होगी.



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि 'गाजियाबाद क्षेत्र के खुर्जा बस स्टेशन पर 30 बसें, बुलन्दशहर, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद बस स्टेशन पर 35-35 बसें, सिकन्दराबाद, गाजियाबाद में 20-20 बसें और कौशाम्बी बस स्टेशन पर 40 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिये गये हैं. प्रबंध निदेशक ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कावड़ यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के आवागमन के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन माह की शिवरात्रि पर्व (जलाभिषेक) 15 जुलाई को मनाया जा रहा है. पर्व पर महत्वपूर्ण बस स्टेशनों से हरिद्वार जाने वाले कावड़ यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए उन्हें परिवहन निगम बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा. बसों के रात्रि संचालन के लिए स्टेशन प्रभारी और कार्मिकों की ड्यूटी निर्धारित करने के भी निर्देश दिये गये हैं, जिससे रात में बसों का संचालन बेहतर तरीके से हो सके.'

गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)
गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)




एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि 'कावड़ मेला अवधि में प्रशासन की तरफ से मार्ग परिवर्तित किये जाने की स्थिति में क्रू को डायवर्ट किये गये. मार्ग से ही बसों का संचालन करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि दिल्ली व गाजियाबाद से हरिद्वार वाया बिजनौर मार्ग की किराया सूची तैयार कर लें, जिससे कि पहले से ही यात्रियों को इसकी जानकारी हो सके.'

गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)
गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सावन माह में श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा देने के लिए विशेष तौर पर बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगी. सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं को सफर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बसों की अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के साथ ही बस स्टेशन पर भी पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि 'बसों में और बस स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पड़ोसी राज्यों खासतौर से उत्तराखंड के परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए. परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक प्रबंध व प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने पर विचार-विमर्श किया. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और उत्तराखंड की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की व्यवस्था करने पर चर्चा की.'

यह भी पढ़ें : गोरखपुर से गोंडा के बीच निरस्त की गई ट्रेन, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर गाजियाबाद क्षेत्र में परिवहन निगम ने कुल 250 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. कांवड़ यात्रियों को बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम ने इन बसों के संचालन का फैसला लिया है. इस बसों के संचालन से कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार जाने में सुविधा होगी.



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि 'गाजियाबाद क्षेत्र के खुर्जा बस स्टेशन पर 30 बसें, बुलन्दशहर, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद बस स्टेशन पर 35-35 बसें, सिकन्दराबाद, गाजियाबाद में 20-20 बसें और कौशाम्बी बस स्टेशन पर 40 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिये गये हैं. प्रबंध निदेशक ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कावड़ यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के आवागमन के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन माह की शिवरात्रि पर्व (जलाभिषेक) 15 जुलाई को मनाया जा रहा है. पर्व पर महत्वपूर्ण बस स्टेशनों से हरिद्वार जाने वाले कावड़ यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए उन्हें परिवहन निगम बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा. बसों के रात्रि संचालन के लिए स्टेशन प्रभारी और कार्मिकों की ड्यूटी निर्धारित करने के भी निर्देश दिये गये हैं, जिससे रात में बसों का संचालन बेहतर तरीके से हो सके.'

गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)
गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)




एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि 'कावड़ मेला अवधि में प्रशासन की तरफ से मार्ग परिवर्तित किये जाने की स्थिति में क्रू को डायवर्ट किये गये. मार्ग से ही बसों का संचालन करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि दिल्ली व गाजियाबाद से हरिद्वार वाया बिजनौर मार्ग की किराया सूची तैयार कर लें, जिससे कि पहले से ही यात्रियों को इसकी जानकारी हो सके.'

गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)
गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सावन माह में श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा देने के लिए विशेष तौर पर बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगी. सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं को सफर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बसों की अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के साथ ही बस स्टेशन पर भी पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि 'बसों में और बस स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पड़ोसी राज्यों खासतौर से उत्तराखंड के परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए. परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक प्रबंध व प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने पर विचार-विमर्श किया. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और उत्तराखंड की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की व्यवस्था करने पर चर्चा की.'

यह भी पढ़ें : गोरखपुर से गोंडा के बीच निरस्त की गई ट्रेन, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.