लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 25 लोगों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा की है. यूपी पुलिस की ये कार्रवाई सीएए हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंगा भड़काने में पीएफआई से जुड़े लोगों का हाथ है.
पढ़ें: यूपी में हिंसा के पीछे PFI, लगाया जाएगा प्रतिबंध: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर प्रतिबंध लगने के बाद, जो लोग इसमें शामिल थे उन्होंने एक नया संगठन तैयार कर लिया. ये संगठन कोई और नहीं पीएफआई है. उन्होंने आगे कहा कि पीएफआई से जुड़े लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं.