ETV Bharat / state

बदलते मौसम में डायरिया के 25 फीसदी बढ़े मरीज, इन सावधानियों का रखें ख्याल

बदलते मौसम में डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं. राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में रोजाना 25 प्रतिशत डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं. इसमें सिविल अस्पताल, लोहिया, केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल शामिल हैं. डायरिया को लेकर ईटीवी भारत ने फिजिशियन से बातचीत की.

फिजिशियन से बातचीत
फिजिशियन से बातचीत
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:54 PM IST

लखनऊः बदलते मौसम में राजधानी के अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया के रोजाना 25 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं. सिविल अस्पताल, लोहिया, केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज डायरिया के आ रहे हैं. इनमें महिला, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि, बदलते मौसम के अनुसार डायरिया जैसी बीमारी लोगों को हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि, बदलते मौसम में लोग अपने खानपान पर विशेष ख्याल रखें.

डायरिया के 25 फीसदी बढ़े मरीज.

सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर एस राव बताते हैं कि डायरिया में पानी की कमी शरीर में बिल्कुल न होने दें ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं साथ ही खान-पान का ख्याल रखें. जब भी मौसम बदलता है तो डायरिया के मरीज बढ़ने लगते हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें. रोजाना 2 लीटर पानी जरूर पिएं, ताकि अगर डायरिया हो जाता है तो पानी की कमी न हो. क्योंकि, डायरिया में अगर मरीज को पानी की कमी हो जाती है तो मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ जाती हैं.

उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में दस्त केवल विशेष चिकित्सा उपचार की आवश्यकता के बिना दो-चार दिनों तक रहता है. हालांकि, गंभीर दस्त आपके जीवन के लिए खतरनाक साबित होता है. डायरिया से पीड़ित मरीज अपने शरीर का तरल पदार्थ खो देता है. कुपोषित शिशु छोटे बच्चे और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों में डायरिया की शिकायत और इसका संक्रमण ज्यादा होने की गुंजाइश रहती है.

डायरिया के लक्षण

  • पानी का मल होना
  • पेट में ऐंठन देकर दर्द का होना उसके बाद मल लगना
  • मन का अजीब सा लगना और उल्टी जैसा बार-बार लगना या उल्टी होना
  • बुखार का चढ़ना और कुछ देर बाद उतर जाना
  • शरीर में पानी की कमी होना
  • भूख न लगना
  • आंख में और जीभ में सफेदी दिखाई देना
  • शरीर का सुस्त लगना

डायरिया के कारण

  • डायरिया का इनफेक्शन दूषित पानी और भोजन करने से होता है.
  • हाथ को न धोना.
  • बाहर के जंक फूड खाना, जहां पर हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है.
  • कम पानी पीना.

डायरिया से बचाव

  • डायरिया से बचने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है स्वच्छ जल पीना.
  • डायरिया में बच्चे हों या बुजुर्ग सभी को गरम पानी पीना चाहिए.
  • बाहर के खाने जैसे- ठेला पर गोलगप्पा, चाट और पिज्जा खाने से बचें.
  • डायरिया के समय साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
  • फल या सब्जी को अच्छे से धुलें.
  • सौच के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धुलें.
  • भोजन से पहले और भोजन के बाद साबुन से हाथ धुलें.
  • अगर आपको बार-बार बुखार, दस्त या उल्टी आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिले.

    यहां आ रहे इतने मरीज
  • सिविल अस्पताल 25-30
  • लोहिया 20-50
  • केजीएमयू 20 से अधिक
  • बलरामपुर 15 से अधिक

लखनऊः बदलते मौसम में राजधानी के अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया के रोजाना 25 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं. सिविल अस्पताल, लोहिया, केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज डायरिया के आ रहे हैं. इनमें महिला, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि, बदलते मौसम के अनुसार डायरिया जैसी बीमारी लोगों को हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि, बदलते मौसम में लोग अपने खानपान पर विशेष ख्याल रखें.

डायरिया के 25 फीसदी बढ़े मरीज.

सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर एस राव बताते हैं कि डायरिया में पानी की कमी शरीर में बिल्कुल न होने दें ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं साथ ही खान-पान का ख्याल रखें. जब भी मौसम बदलता है तो डायरिया के मरीज बढ़ने लगते हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें. रोजाना 2 लीटर पानी जरूर पिएं, ताकि अगर डायरिया हो जाता है तो पानी की कमी न हो. क्योंकि, डायरिया में अगर मरीज को पानी की कमी हो जाती है तो मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ जाती हैं.

उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में दस्त केवल विशेष चिकित्सा उपचार की आवश्यकता के बिना दो-चार दिनों तक रहता है. हालांकि, गंभीर दस्त आपके जीवन के लिए खतरनाक साबित होता है. डायरिया से पीड़ित मरीज अपने शरीर का तरल पदार्थ खो देता है. कुपोषित शिशु छोटे बच्चे और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों में डायरिया की शिकायत और इसका संक्रमण ज्यादा होने की गुंजाइश रहती है.

डायरिया के लक्षण

  • पानी का मल होना
  • पेट में ऐंठन देकर दर्द का होना उसके बाद मल लगना
  • मन का अजीब सा लगना और उल्टी जैसा बार-बार लगना या उल्टी होना
  • बुखार का चढ़ना और कुछ देर बाद उतर जाना
  • शरीर में पानी की कमी होना
  • भूख न लगना
  • आंख में और जीभ में सफेदी दिखाई देना
  • शरीर का सुस्त लगना

डायरिया के कारण

  • डायरिया का इनफेक्शन दूषित पानी और भोजन करने से होता है.
  • हाथ को न धोना.
  • बाहर के जंक फूड खाना, जहां पर हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है.
  • कम पानी पीना.

डायरिया से बचाव

  • डायरिया से बचने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है स्वच्छ जल पीना.
  • डायरिया में बच्चे हों या बुजुर्ग सभी को गरम पानी पीना चाहिए.
  • बाहर के खाने जैसे- ठेला पर गोलगप्पा, चाट और पिज्जा खाने से बचें.
  • डायरिया के समय साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
  • फल या सब्जी को अच्छे से धुलें.
  • सौच के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धुलें.
  • भोजन से पहले और भोजन के बाद साबुन से हाथ धुलें.
  • अगर आपको बार-बार बुखार, दस्त या उल्टी आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिले.

    यहां आ रहे इतने मरीज
  • सिविल अस्पताल 25-30
  • लोहिया 20-50
  • केजीएमयू 20 से अधिक
  • बलरामपुर 15 से अधिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.