वाराणसी: संत शिरोमणि रविदास महराज की जन्मस्थली को विकसित करने का काम जोर-शोर से जारी है. कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े लंगर हॉल का निर्माण रविदास धर्म से जुड़े लोगों को बड़ा तोहफा दिया था. वहीं, अब केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत रविदास जन्म स्थान पर एक भव्य पार्क का निर्माण भी होने जा रहा है. इसका प्लान वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से आज साझा किया गया है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से सीर गोवर्धन क्षेत्र में संत शिरोमणि रवि दास की जन्मसथली पर पार्क विकसित किया जाएगा. इस पार्क में 25 फीट ऊंची संत रविदास की भव्य प्रतिमा को भी स्थापित की जाएगी. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन की अध्यक्षता में शनिवार को विकास प्राधिकरण में संत शिरोमणि रवि दास की जन्मसथली सीर गोवर्धन क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की गई.
बैठक में रवि दास की जन्मसथली सीर गोवर्धन क्षेत्र में पर्यटन विभाग के वित्त पोषण से लगभग 4.5 करोड़ की लागत से पार्क विकसित किए जाने की परियोजना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. पार्क के लिए लगभग 1.2 करोड़ की लागत से कंसर्टीना वायरयुक्त एस्थेटिक बाउंड्री वाल, गार्ड रूम, 50 चार पहिया वाहनों हेतु ओपेन पार्किंग, पाथ-वे, फाउंटेन, किड्स प्ले एरिया, ओपेन जिम, 02 टॉइलेट ब्लाॅक, स्कल्पचर कोर्ट, आकर्षक लैंडस्केप एवं स्प्रिंकलर युक्त लान एवं हार्टिकल्चर एवं पार्क में स्थापित की जाने वाली 25 फीट की रवि दास की 3500 किग्रा वजन की प्रतिमा हेतु पेडेस्टल निर्माण कार्य कराए जाने का प्लान तैयार किया गया है.
पढ़ेंः काशी के चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, नगर निगम ने शुरू की मुहिम
अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में प्लान बनाकर बलिदान विभाग को फंड रिलीज करने के बाबत पत्र भेजा जा रहा है. फंड मिलते ही काम की शुरुआत होगी. जल्द से जल्द इस काम को पूरा करते हुए बेहतरीन पार्क के साथ श्री रविदास की भव्य प्रतिमा काशी में स्थापित की जाएगी जो अपने आप में अनूठी होगी और पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा और पर्यटन का बड़ा केंद्र भी डेवलप होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप