लखनऊ: राजधानी में डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने तीन इंस्पेक्टर सहित 24 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. पूर्वी जोन कार्यालय चिनहट, कैंट, आशियाना, विभूति खंड थाना, पीजीआई थाना, गोमती नगर विस्तार और गोमती नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया हैं.
इसे भी पढ़ें:- अगले सप्ताह आ जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, रूस का दावा
इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी, राम आसरे यादव और ध्रुव चंद मौर्या का तबादला किया गया है. चौकी इंचार्ज कमता, जीपी यादव, चौकी इंचार्ज मल्हौर एसएन सिंह, चौकी इंचार्ज सदर संदीप मिश्रा और चौकी प्रभारी कल्ली पश्चिम विमल बैजा का भी तबादला हुआ है.