ETV Bharat / state

यूपी में ब्‍लैक फंगस के 24 नए मरीज, चार की थमीं सांसें - यूपी में ब्‍लैक फंगस

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का हमला जारी है. कोरोना के मरीजों को फंगस लगातार अपनी चपेट में ले रहा है. अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों की हालत गंभीर है. प्रदेश में मंगलवार को 24 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है. इनमें 9 मरीज लखनऊ के हैं.

यूपी में ब्‍लैक फंगस
यूपी में ब्‍लैक फंगस
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊ : राज्य में ब्‍लैक फंगस के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. लगातार मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को 24 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्‍या बढ़कर अब 1418 पहुंच गई है. इसके अलावा चार मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्‍या भी बढ़कर 135 हो गई है.

सबसे ज्यादा केजीएमयू में भर्ती किए गए मरीज

लखनऊ में सबसे ज्यादा केजीएमयू में 9 मरीज भर्ती किए गए. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक अब तक 324 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं. मंगलवार को 14 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. ऑपरेशन के बाद मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. वहीं दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्नाव निवासी 70 वर्षीय महिला व कुशीनगर के 45 वर्षीय पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि 24 घंटे के दौरान एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया. पीजीआई और लोहिया संस्थान में दो-दो नए मरीज भर्ती किए गए हैं.

214 मरीजों की हो चुकी है सर्जरी

डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में ब्‍लैक फंगस के करीब कुल 214 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्‍वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. इसके अलावा केजीएमयू-लोहिया में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. वहीं अस्‍पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! दांतों को भी 'चबा' रहा ब्लैक फंगस

लखनऊ : राज्य में ब्‍लैक फंगस के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. लगातार मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को 24 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्‍या बढ़कर अब 1418 पहुंच गई है. इसके अलावा चार मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्‍या भी बढ़कर 135 हो गई है.

सबसे ज्यादा केजीएमयू में भर्ती किए गए मरीज

लखनऊ में सबसे ज्यादा केजीएमयू में 9 मरीज भर्ती किए गए. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक अब तक 324 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं. मंगलवार को 14 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. ऑपरेशन के बाद मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. वहीं दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्नाव निवासी 70 वर्षीय महिला व कुशीनगर के 45 वर्षीय पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि 24 घंटे के दौरान एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया. पीजीआई और लोहिया संस्थान में दो-दो नए मरीज भर्ती किए गए हैं.

214 मरीजों की हो चुकी है सर्जरी

डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में ब्‍लैक फंगस के करीब कुल 214 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्‍वचा और नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. इसके अलावा केजीएमयू-लोहिया में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. वहीं अस्‍पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! दांतों को भी 'चबा' रहा ब्लैक फंगस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.