ETV Bharat / state

यूपी: कोरोना से एक दिन में 24 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालने कराने का निर्देश सभी जिलों में दिया गया है.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी .
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:07 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 933 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से हुई है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को कड़ाई से अनलॉक व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का निर्देश दिया. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

24 घंटे में हुई कोरोना से 24 लोगों की मौत

प्रदेश में अब तक कोरोना के 28 हजार 636 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 348 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 19 हजार 109 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 809 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 8718 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

24 घंटे में हुई 25918 सैंपल की जांच
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 25918 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 87 हजार 997 जांच हुई हैं. केजीएमयू ने 1 लाख 35 हजार टेस्ट अब तक किए हैं. वहीं अलीगढ़ मेडिकल विवि 30 हजार, बीएचयू के आईएमएस द्वारा 58 हजार 800, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 हजार, एसजीपीजीआई 70 हजार, गोरखपुर आरएमआरसी द्वारा 34567, बीआरडी मेडिकल कॉलेज 26544, सैफई इटावा द्वारा 38558, झांसी मेडिकल कॉलेज 32940, प्रयागराज 38829, लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ 50861, आगरा 29 हजार, जीएसवीएम कानपुर 45000 जांच की गई है.

जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब प्रदेश में जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले तीन दिनों की औसतन टेस्टिंग 26000 है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विभाग ने अब तक धारा 188 के अंतर्गत 85 हजार 33 एफआईआर दर्ज की गई है. दो लाख 18 हजार 532 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. प्रदेश में अब तक 61 हजार वाहन सीज करके 40 करोड़ 11 लाख का नकद जुर्माना वसूल किया गया है.

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 3 लाख 20 हजार वाहनों को परमिट दिया गया है. वहीं 733 एफआईआर दर्ज करके 996 लोग नामजद किए गए हैं और 341 लोग कालाबाजारी एवं जमाखोरी में पकड़े गए हैं. फेक न्यूज के 1698 मामले का संज्ञान लिया गया हैं और पिछले 24 घंटे में 11 मामले संज्ञान में लिए गए हैं. अब तक 361 सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा चुका है.

33 लाख श्रमिकों को दिया जा चुका है भत्ता

मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 33.79 लाख श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी. 2950 कोरोना हॉटस्पॉट एरिया हैं और सभी 803 थाना क्षेत्र में हैं. इन क्षेत्रों में 832108 मकान हैं. 48 लाख से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 933 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से हुई है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को कड़ाई से अनलॉक व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का निर्देश दिया. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

24 घंटे में हुई कोरोना से 24 लोगों की मौत

प्रदेश में अब तक कोरोना के 28 हजार 636 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 348 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 19 हजार 109 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 809 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 8718 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

24 घंटे में हुई 25918 सैंपल की जांच
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 25918 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 87 हजार 997 जांच हुई हैं. केजीएमयू ने 1 लाख 35 हजार टेस्ट अब तक किए हैं. वहीं अलीगढ़ मेडिकल विवि 30 हजार, बीएचयू के आईएमएस द्वारा 58 हजार 800, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 हजार, एसजीपीजीआई 70 हजार, गोरखपुर आरएमआरसी द्वारा 34567, बीआरडी मेडिकल कॉलेज 26544, सैफई इटावा द्वारा 38558, झांसी मेडिकल कॉलेज 32940, प्रयागराज 38829, लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ 50861, आगरा 29 हजार, जीएसवीएम कानपुर 45000 जांच की गई है.

जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब प्रदेश में जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले तीन दिनों की औसतन टेस्टिंग 26000 है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विभाग ने अब तक धारा 188 के अंतर्गत 85 हजार 33 एफआईआर दर्ज की गई है. दो लाख 18 हजार 532 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. प्रदेश में अब तक 61 हजार वाहन सीज करके 40 करोड़ 11 लाख का नकद जुर्माना वसूल किया गया है.

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 3 लाख 20 हजार वाहनों को परमिट दिया गया है. वहीं 733 एफआईआर दर्ज करके 996 लोग नामजद किए गए हैं और 341 लोग कालाबाजारी एवं जमाखोरी में पकड़े गए हैं. फेक न्यूज के 1698 मामले का संज्ञान लिया गया हैं और पिछले 24 घंटे में 11 मामले संज्ञान में लिए गए हैं. अब तक 361 सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा चुका है.

33 लाख श्रमिकों को दिया जा चुका है भत्ता

मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 33.79 लाख श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी. 2950 कोरोना हॉटस्पॉट एरिया हैं और सभी 803 थाना क्षेत्र में हैं. इन क्षेत्रों में 832108 मकान हैं. 48 लाख से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.