लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को खिलाड़ी कोटे से 234 पुरुष व महिला खिलाड़ियों के चयन सूची जारी कर दी है. बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक 28 सितम्बर 2022 को 22 अलग-अलग खेलों के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसके लिए कुशल खिलाड़ी कोटे के 534 पद रिक्त थे. जिसमें 335 पुरुष व 199 महिला खिलाड़ियों के पद पर नियुक्त किया जाना है. भर्ती बोर्ड ने मंगलवार को 234 चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर प्रदर्शित कर दी है.
बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) ने बताया कि खिलाड़ी भर्ती के लिए आए आवेदनों के आधार पर पहले चरण में आवेदकों के दस्तावेजों की जांच से लेकर उनके ट्रायल और खेल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही करने के बाद खेल कौशल परीक्षण और खेल प्रमाण पत्रों में प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता के आधार पर 10 पुरुष खेलों और नौ महिला खेल विधाओं में कुशल खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसके तहत तीरंदाजी में 12 पुरुष तथा 10 महिला, एथलेटिक्स में 54 पुरुष व 40 महिला, बैडमिन्टन में 6 पुरुष व 4 महिला, बॉक्सिंग में 11 पुरुष व 8 महिला, क्रासकंट्री में 8 पुरुष व 6 महिला, फुटबाल में 18 पुरुष, जूडो में 10 पुरुष व 10 महिला, टेबल टेनिस में 3 पुरुष व 2 महिला, भारोत्तोलन में 9 पुरुष व 8 महिला और वुशू में 9 पुरुष और 6 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
अपर सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वाॅलीबॉल, हैंडबॉल, तैराकी, वाटर स्पोर्टस तथा साइकिलिंग के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच के साथ-साथ खेल कौशल परीक्षण तथा खेल प्रमाण पत्रों के मूल्याकन की प्रक्रिया जारी है. इसके पूरा होने पर परिणाम घोषित किया जाएगा. इसी प्रकार से बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, शूटिंग तथा कुश्ती के खिलाड़ियों प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही. इसके पूरा होते ही इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.