- सैफ अली खान के विवादित बयान पर आज होगी सुनवाई
सीताहरण को सही बताने वाले सैफ अली खान के बयान पर आज जौनपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई. यूपी के एक वकील ने फिल्म के निर्माताओं और एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ याचिका दायर की है.
- आज देश में मनाया जाएगा किसान दिवस
किसान आंदोलन के बीच आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी शासित प्रदेशों में किसानों को लुभाने के लिए तो वहीं अन्य राज्यों में किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजनों की तैयारी की गई है.
- किसान आंदोलन का 28वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच एक तरफ आज पूरा देश ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन ने एलान किया है कि आज हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा सरकार को उसकी चिठ्ठी का भेजेगा जवाब.
- अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा हेट स्पीच मामले में सुनवाई
अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा पर हेट स्पीच मामले में FIR को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि पूरा मामला CAA आंदोलन के दौरान का है मामला.
- आज से फिर खोला जाएगा उड़ीसा का श्री जगन्नाथ मंदिर
कोरोना वायरस के चलते नौ महीने तक बंद रहने के बाद ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट बुधवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मंदिर में सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 संबंधी सारे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
- खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन आज
17 दिसंबर से शुरू हुए खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन आज होगा. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. कोरोना के कारण इस बार 30 प्रतिशत कार्यक्रम वर्चुअल रूप किए गए.
- आज से एमपी विधानसभा परिसर में शुरू होगी कोरोना टेस्टिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के लिए जिला प्रशासन ने विधायकों की कोरोना रिपोर्ट मांगी है. वहीं विधानसभा प्रशासन ने आज से विधानसभा परिसर में कोरोना टेस्ट करना के फैसला किया है.
- पाकिस्तान में पीडीएम आज से शुरू करेगा सरकार विरोधी आंदोलन
पाकिस्तान में 11 विपक्षी पार्टियों की गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) आज से इमरान सरकार के विरोध में आंदोलन करेगा. आंदोन का दूसरा चरण आज मर्दन में एक सार्वजनिक बैठक के साथ शुरू होगा.
- कोरोना से बचाव के लिए आज से भूटान में लॉकडाउन
कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत के पड़ोसी देश भूटान ने देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडाउन के तहत 23 दिसंबर से 7 दिनों के लिए पूरे देश में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इससे पहले भूटान सरकार ने मध्य अगस्त महीने में कोरोना वायरस के खतरे को दखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.
- आज से होगी ऑस्ट्रेलियन ओपन के टिकटों की बिक्री
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अगले साल 8 फरवरी से शुरू होने जा रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी. ये टूर्नामेंट 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है.पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि की है.