लखनऊः प्रदेश सरकार की मेहनत रंग ला रही है. प्रदेश सरकार के प्रयास से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी हो रही है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना वायरस का बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में केवल 2234 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3432 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस रिकवरी प्रतिशत भी बढ़कर अब 89.7 हो गया है, जो काफी ज्यादा है.
प्रदेश में तेजी से घटे कोरोना के नए मामले
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की नए मामले में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आंकड़ों में हुई गिरावट पर काफी खुशी भी जताई. आज पूरे प्रदेश में 2234 में कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं जबकि 3432 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 39,3908 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अब प्रदेश में कोरोना वायरस के रिकवरी का आंकड़ा भी बढ़कर 89.7 हो गया है.
2 दिनों में आई बड़ी गिरावट
प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर जहां कोरोना वायरस लोगों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 24 घंटे पहले प्रदेश में कोरोना वायरस 3348 नए मामले सामने आए थे. जबकि आज 2234 नए मामले हैं. लगभग 1100 नए मामले एक दिन में ही कम हो गए हैं. यह प्रदेश सरकार के लिए खुशी की बात है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 44 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 6438 हो गई है.