ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के मिले 220 नए मरीज, 8 की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप हर रोज बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना के 220 नए मरीज मिले और 8 लोगों की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:01 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.कोरोना की दूसरी लहर 73 जनपदों में अपना पैर पसार चुकी है. इसमें लखनऊ शहर टॉप पर है. सोमवार सुबह लखनऊ में कोरोना के 220 नए मरीज मिले.

रविवार को प्रदेश में 4,164 मरीज मिले
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर कर दी गई हैं. रविवार को प्रदेश में 4,164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. इसमें राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक मौतें हुई हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस प्रदेश के 73 जनपदों तक पहुंच गया. ऐसे में पिछले साल सितंबर जैसा वायरस का प्रकोप दिख रहा है. रविवार को राजधानी में कोरोना के 1244 मरीज पाए गए. इतनी संख्या में मरीज पिछले साल सितंबर में पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें : 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 हुए डिस्चार्ज

लखनऊ में 1129 मरीज, आठ की मौत
शुक्रवार को लखनऊ में 1129 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. एक मार्च को राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार के आसपास थे. वहीं एक अप्रैल को 19,738 एक्टिव केस हो गए हैं. ऐसे में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले सात गुना हो गए हैं. वहीं पिछले साल से अब तक 6,0,14,40 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.कोरोना की दूसरी लहर 73 जनपदों में अपना पैर पसार चुकी है. इसमें लखनऊ शहर टॉप पर है. सोमवार सुबह लखनऊ में कोरोना के 220 नए मरीज मिले.

रविवार को प्रदेश में 4,164 मरीज मिले
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर कर दी गई हैं. रविवार को प्रदेश में 4,164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. इसमें राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक मौतें हुई हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस प्रदेश के 73 जनपदों तक पहुंच गया. ऐसे में पिछले साल सितंबर जैसा वायरस का प्रकोप दिख रहा है. रविवार को राजधानी में कोरोना के 1244 मरीज पाए गए. इतनी संख्या में मरीज पिछले साल सितंबर में पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें : 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 हुए डिस्चार्ज

लखनऊ में 1129 मरीज, आठ की मौत
शुक्रवार को लखनऊ में 1129 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. एक मार्च को राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार के आसपास थे. वहीं एक अप्रैल को 19,738 एक्टिव केस हो गए हैं. ऐसे में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले सात गुना हो गए हैं. वहीं पिछले साल से अब तक 6,0,14,40 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.