लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी के जेहटा गांव की रहने वाली महिला को उसके करीबी ने जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके घर से 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. होश आने पर महिला ने देखा कि उसकी अलमारी से पैसे गायब हैं. आनन-फानन में महिला ने थाने में उक्त मामले की तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, महिला ने बताया कि पैतृक जमीन को बेचकर उसे ये पैसे मिले थे.
पीड़िता प्रेमा उर्फ रजनी जेहटा निवासी के अनुसार वह अपने पैतृक गांव बांगरमऊ में 30 लाख रुपये की ढाई बीघा जमीन एक हफ्ते पहले बेची थी. जिसमें 22 लाख नकद मिले थे और 8 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए थे. शिवराम सिकरोरी हरदोई निवासी ने जमीन बिकवाई थी. शिवराम कपूरथला स्थित एक निजी अस्पताल में गॉर्ड की नौकरी करता है और प्रेमा उर्फ रजनी के घर पर ही करीब तीन साल से रहता था.
इसे भी पढ़ें - आगरा: जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव
प्रेमा का आरोप है कि रविवार को दोपहर के दौरान खाना खाने के बाद शिवराम ने उसे जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद वो बेहोश होकर गई. इसका फायदा उठाकर शिवराम ने अलमारी में रखे 22 लाख रुपये और मोबाइल को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इस सबंध मे इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले कि जांच की जा रही है. वहीं, काकोरी के जेहटा गांव में करीबी ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर अलमारी में रखे 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप