नई दिल्ली : इंडियन कस्टम की टीम ने लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को पकड़ा है. उसके पास से 428.500 ग्राम से ज्यादा प्योर गोल्ड (सोना) बरामद किया गया है. आरोपी यात्री, सोने की तस्करी कर दुबई से लखनऊ तक लाया था.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर लखनऊ कस्टम की टीम ने दुबई से फ्लाइट नम्बर FZ-433 से लखनऊ तक पहुंचा. एक संदिग्ध हवाई यात्री के पास से 513 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपये का सोना बरामद
कस्टम ने हवाई यात्री के पर्सनल सर्च में उसके पहने जीन्स के कमर के पास छिपा, तस्करी कर लाये गए 513 ग्राम गोल्ड पेस्ट को बरामद किया. एक्सट्रेक्ट करने पर 428.500 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया गया. गोल्ड की कीमत 21 लाख 21 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम एक्ट के तहत बरामद गोल्ड को जब्त कर, कस्टम की टीम आरोपी हवाई यात्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.