लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 212 नए मरीज सामने आए हैं. बीते करीब 4 दिनों से लगातार राजधानी लखनऊ में 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. इसमें मंगलवार को राजाजीपुरम में निवासी एक चिकन कारोबारी भी कोरोना संक्रमित हुआ है. उनके परिवार सहित अन्य लोगों की जांच भी कराई जा रही है.
राजाजीपुरम में दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि जानकीपुरम में 5 लोग और अलीगंज में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों के परिवार के लोग पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं. इंदिरा नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
यहां मिले नए मरीज
राजधानी के इंद्रानगर और गोमती नगर में मंगलवार को 11-11 मरीज पाए गए हैं. इस इलाके में अब तक करीब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें मुख्यरूप से जानकीपुरम से 5, अलीगंज 9, हुसैनगंज दो, आलमबाग 10, रकाबगंज 2, विकास नगर 4, हजरतगंज 5, राजेंद्र नगर 5, बादशाह नगर 2, सीतापुर रोड 2, बालागंज 3, चौक 4, कैंट एक, कानपुर रोड में 5, वृंदावन में एक, अमीनाबाद में दो, सुशांत गोल्फ सिटी में 2, नादान महल रोड में 4 समेत कुल 212 संक्रमित मिले हैं.
लखनऊ में कुल 57 लोगों की मौत
इसके अलावा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में एक मरीज की मौत की जानकारी भी दी गई है, जिसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
इन सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भेज कर कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. इसके साथ 65 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2861 हो गई है. अब लखनऊ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4502 पहुंच गई है.
राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा सके, जिससे समय रहते कोरोना को फैलने से रोका जा सके.