लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज हजारों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत 20 हजार से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20,510 नए मरीज मिले हैं और 68 की मौत हो गई है. प्रदेश में अब 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं, 97,190 लोग होम आइसोलेशन में हैं और 1648 मरीज निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं. जबकि बुधवार को 4,517 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
लखनऊ में 5433 मरीज मिले
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, अब तक कुल 3,73,84,344 सैम्पल की जांच की गई है. जिसमें 90,000 से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है. वही, लखनऊ में 5433 मरीज मिले और 14 लोगों की मौत हो गई.
प्रतिदिन हो रहे एक लाख आरटीपीसीआर के टेस्ट
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक लगभग एक लाख आरटीपीसीआर के टेस्ट हो रहे है. इसको बढ़ाकर 1.50 लाख टेस्ट रोज किए जाएंगे. वहीं, एंटीजन समेत 2.50 लाख एंटीजेन टेस्ट होगें. इसके अलावा लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर व वाराणसी में कोविड संक्रमण को देखते हुए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों के सलाह पर ही कोविड अस्तपालों में भर्ती किया जाएगा.
गांवों में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
सहगल के अनुसार गांव और शहर में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इनमें प्रवासियों को रखा जाएगा. सेंटरों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खाना की भी व्यवस्था होगी. प्रत्येक जनपदों के जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को इन सेंटरों में खाने व ठहराने की व्यवस्था करेंगे.
97 हजार लोगों को लगी डोज
प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं, पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. अब तक कुल 97,42,084 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
मलिहाबाद में 21 कोरोना संक्रमित मिले
मलिहाबाद में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. क्षेत्र में अब कुल 125 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया कि सभी मरीजो को होम क्वारन्टीन करते हुए एरिया को सील कर दिया गया है. कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आरिफ ने बताया कि बुधवार को 21 एक्टिव केस आए हैं, जिनको सीएचसी पर आइसोलेशन में रखा गया है. तहसीलदार शम्भू शरण ने बताया कि क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
यह भी मिले संक्रमित
- आबकारी आयुक्त गुरु प्रसाद.
- अपर आयुक्त हरिश्चंद्र.
- आईएस दीपक कुमार.
- आईएएस शिवाकांत द्विवेदी.