ETV Bharat / state

कोरोना महामारी की दूसरी लहर, प्रदेश में मचा रही कहर

author img

By

Published : May 11, 2021, 6:45 PM IST

यूपी में कोरोना केस कम हो रहे हैं. ऐसे में 11 दिन में 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस घटे हैं. वहीं वायरस का जानलेवा खेल जारी है. 24 घंटे में 306 मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में महामारी को लेकर खौफ पसरा हुआ है.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,33,705 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 20,463 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 306 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 29,358 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 11 दिनों में 94 हजार, 500 एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,33,705 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,61,600 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

एक करोड़, 39 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक आम दिनों में प्रदेश में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति होती थी. वहीं मंगलवार को रिकॉर्ड 1011 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में की गई. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में 1 लाख 66 हजार को वैक्सीन लगी. अब तक 1 करोड़ 39 लाख 8,152 लोगों को डोज लगाई गई.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्ट मरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,440 29,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई 2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076 372
8 मई2,23,155 26,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,33,705 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 20,463 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 306 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 29,358 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 11 दिनों में 94 हजार, 500 एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,33,705 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,61,600 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

एक करोड़, 39 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक आम दिनों में प्रदेश में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति होती थी. वहीं मंगलवार को रिकॉर्ड 1011 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में की गई. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में 1 लाख 66 हजार को वैक्सीन लगी. अब तक 1 करोड़ 39 लाख 8,152 लोगों को डोज लगाई गई.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्ट मरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,440 29,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई 2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076 372
8 मई2,23,155 26,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.