ETV Bharat / state

6 महीने के लिए स्विट्जरलैंड की पार्थ गैलरी में रहेगी 2000 साल पुरानी जैन मूर्तियां - स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी

अब स्विट्जरलैंड के लोग भी अगले छह महीने तक पार्थ गैलरी में जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां देख सकेंगे. वहां प्रदर्शित होने के 6 महीने बाद ये मूर्तियां फिर लखनऊ लाई जाएंगी (Jain idols will be kept in Parth gallery).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:16 PM IST

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में स्थित राज्य संग्रहालय की शोभा बढ़ा रही जैन तीर्थकरों की मूर्तियां स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी. राज्य संग्रहालय के निदेशक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति और कलाकृति 6 महीने तक स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में रखी जाएगी.

Parth gallery of Switzerland
स्विट्जरलैंड की पार्थ गैलरी में भेजी गई कलाकृतियां.

डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पार्थ गैलरी में भेजी जानी वाली जैन तीर्थकरों की मूर्तियां और कलाकृतियां 2000 वर्ष पुरानी हैं. अब पार्थ गैलरी के माध्यम से स्विटजरलैंड सहित दुनियाभर के लोग जैन तीर्थकरों के इतिहास के साथ उनके उपदेश और काल खंडों के बारे में रूबरू होंगे. राज संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि पार्थ गैलरी के अधिकारियों ने जिन मूर्तियों की मांग की थी, उनमें से कुल 4 कलाकृति भारत सरकार के संस्कृति विभाग को 2 महीने पहले ही भेजी गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रक्रिया पूरी होने के बाद मूर्तियां स्विट्जरलैंड भेज दी जाएगी.

उन्होंंने बताया कि पार्थ गैलरी के अफसर पिछले साल लखनऊ आए थे. राज्य संग्रहालय के भ्रमण के बाद उन्होंने पार्थ गैलरी में प्रदर्शित करने के लिए 10 जैन कलाकृतियों की मांग की थी. हालांकि बाद में दो मूर्तियां और दो कलाकृति देने पर सहमति बनीं. डॉ सिंह ने बताया कि इन मे 2000 साल पुरानी 4 सर्वतोभद्रिका, अगातपट्ट, स्थापत्यखंड, जैन तीर्थकर की मूर्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में मूर्तियां 6 महीने के लिए प्रदर्शित की जाएंगी, जहां पर देश-विदेश से आने वाले लोग इन मूर्तियों को देखेंगे.

Parth gallery of Switzerland
स्विट्जरलैंड की पार्थ गैलरी में भेजी गई जैन धर्म से संबंधित कलाकृतियां.
निदेशक डॉ आनंद सिंह ने बताया कि जैन तीर्थंकर की जो मूर्ति भेजी गई है. वह पांचवीं शताब्दी ईस्वी की है. यह मूर्ति बलुआ पत्थर से बनी है. यह सीतापुर में मिली था. इसके अलावा जैन सर्वतोभद्रिका की मूर्ति नवी शताब्दी ईस्वी की है. यह सराय अगहर से प्राप्त हुई थी. सर्वतोभद्र का अर्थ है चारों तरफ से शुभ व मंगलकारी. यह लाल चित्तीदार पत्थर पर बनी है. उन्होंने बताया कि पार्थ गैलरी भेजा गया स्थापत्य खंड प्रथम ईस्वी का है. यह खंड पूरी तरह से पत्थर का बना है, जो मथुरा से खुदाई के दौरान मिला था. अगातपट्ट को पूज्य फलक कहा जाता है. यह मथुरा के जैन कला में उसका महत्वपूर्ण स्थान है. प्राचीन काल में इसे चक्रपट्ट भी कहा जाता था, इसमें मांगलिक चिन्ह का भी अंकित रहता है. यह कलाकृति पहली शताब्दी की है.


पढ़ें : Crimes Against Children : अपने ही कर रहे मासूमों का शोषण, दास्तान सुन हैरान रह जाएंगे आप

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में स्थित राज्य संग्रहालय की शोभा बढ़ा रही जैन तीर्थकरों की मूर्तियां स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी. राज्य संग्रहालय के निदेशक डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति और कलाकृति 6 महीने तक स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में रखी जाएगी.

Parth gallery of Switzerland
स्विट्जरलैंड की पार्थ गैलरी में भेजी गई कलाकृतियां.

डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पार्थ गैलरी में भेजी जानी वाली जैन तीर्थकरों की मूर्तियां और कलाकृतियां 2000 वर्ष पुरानी हैं. अब पार्थ गैलरी के माध्यम से स्विटजरलैंड सहित दुनियाभर के लोग जैन तीर्थकरों के इतिहास के साथ उनके उपदेश और काल खंडों के बारे में रूबरू होंगे. राज संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि पार्थ गैलरी के अधिकारियों ने जिन मूर्तियों की मांग की थी, उनमें से कुल 4 कलाकृति भारत सरकार के संस्कृति विभाग को 2 महीने पहले ही भेजी गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रक्रिया पूरी होने के बाद मूर्तियां स्विट्जरलैंड भेज दी जाएगी.

उन्होंंने बताया कि पार्थ गैलरी के अफसर पिछले साल लखनऊ आए थे. राज्य संग्रहालय के भ्रमण के बाद उन्होंने पार्थ गैलरी में प्रदर्शित करने के लिए 10 जैन कलाकृतियों की मांग की थी. हालांकि बाद में दो मूर्तियां और दो कलाकृति देने पर सहमति बनीं. डॉ सिंह ने बताया कि इन मे 2000 साल पुरानी 4 सर्वतोभद्रिका, अगातपट्ट, स्थापत्यखंड, जैन तीर्थकर की मूर्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड की पार्थ गैलरी में मूर्तियां 6 महीने के लिए प्रदर्शित की जाएंगी, जहां पर देश-विदेश से आने वाले लोग इन मूर्तियों को देखेंगे.

Parth gallery of Switzerland
स्विट्जरलैंड की पार्थ गैलरी में भेजी गई जैन धर्म से संबंधित कलाकृतियां.
निदेशक डॉ आनंद सिंह ने बताया कि जैन तीर्थंकर की जो मूर्ति भेजी गई है. वह पांचवीं शताब्दी ईस्वी की है. यह मूर्ति बलुआ पत्थर से बनी है. यह सीतापुर में मिली था. इसके अलावा जैन सर्वतोभद्रिका की मूर्ति नवी शताब्दी ईस्वी की है. यह सराय अगहर से प्राप्त हुई थी. सर्वतोभद्र का अर्थ है चारों तरफ से शुभ व मंगलकारी. यह लाल चित्तीदार पत्थर पर बनी है. उन्होंने बताया कि पार्थ गैलरी भेजा गया स्थापत्य खंड प्रथम ईस्वी का है. यह खंड पूरी तरह से पत्थर का बना है, जो मथुरा से खुदाई के दौरान मिला था. अगातपट्ट को पूज्य फलक कहा जाता है. यह मथुरा के जैन कला में उसका महत्वपूर्ण स्थान है. प्राचीन काल में इसे चक्रपट्ट भी कहा जाता था, इसमें मांगलिक चिन्ह का भी अंकित रहता है. यह कलाकृति पहली शताब्दी की है.


पढ़ें : Crimes Against Children : अपने ही कर रहे मासूमों का शोषण, दास्तान सुन हैरान रह जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.