लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. बावजूद इसके अभी भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और सफर कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई से अभी भी यात्री प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाने के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं, जिसके चलते मजबूरन रोडवेज को लॉकडाउन में भी सुविधा उपलब्ध करानी पड़ रही है. सोमवार को राजधानी के कैसरबाग, आलमबाग और चारबाग बस स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया.
घर को जाने के लिए बस स्टेशनों के चक्कर
देश के विभिन्न राज्यों को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण लोग लॉकडाउन में भी अपने घरों के लिए लौट रहे हैं. खासकर मुंबई और दिल्ली की तरफ से राजधानी आकर लोग अपने-अपने घरों को जाने के लिए बस स्टेशनों के चक्कर लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर दिखा अंधविश्वास, महामारी को बताया देवी का श्राप
कैसरबाग बस स्टेशन से 20 बसें संचालित
राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बरेली और सीतापुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई. साथ ही 20 बसें संचालित कराकर हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया.
12 बजे के बाद बस स्टेशन से पूरी तरह लॉकडाउन
यात्रियों का कहना है कि कम से कम उन्हें अपने घर जाने के लिए रोडवेज बस मिल गई है. रोडवेज की तरफ से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई, यह राहत की बात है. हालांकि कैसरबाग बस स्टेशन को 12 बजे के बाद से पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है और अब यहां से बसों का संचालन भी बंद करा दिया गया है.