लखनऊः सूबे में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किये हुए हैं. इसी को लेकर अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये लोगों के पर्स और नगदी की चोरी किया करती थीं. इसके पास से नगदी समेत चोरी का मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस गिरफ्त में महिला चोर
कमिश्नरेट की अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दोनों शातिर महिला अमीनाबाद थाने के तहत भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों के पर्स, मोबाइल और नगदी चोरी कर फरार हो जाती थीं. ये महिला चोर स्थानीय पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आने-जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों को बनाती थी निशाना
अमीनाबाद इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अमीनाबाद पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर महिला चोरों को पकड़ा है. पकड़ी गईं महिला चोरों का नाम कंचन रामनगर थाना चौक और आरती रामनगर थाना चौक को मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर अमीनाबाद से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2,500 रुपये नगद, एक चोरी का मोबाइल फोन और दो पर्स बरामद हुये हैं.