लखनऊ: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थाना बीकेटी अंतर्गत पुलिस टीम ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर धड़पकड़ की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के थाना बीकेटी अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में सुरेंद्र रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खंदारी थाना बीकेटी और सोनू उम्र 35 वर्ष निवासी शहर पुरवा थाना बीकेटी का रहने वाला है. इन लोगों के पास से पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है.
इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज बीकेटी पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.