लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दो लोगों की मृत्यु हुई है. संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं. 200 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. वर्तमान में संक्रमण के 2432 सक्रिय मामले हैं. अब तक 8714 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 5 लाख 91 हजार 559 लोक संक्रमण से ठीक हुए हैं.
राजधानी लखनऊ की स्थिति
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं. 59 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. लखनऊ में संक्रमण के 313 सक्रिय मामले हैं. अब तक 1186 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 80248 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
25 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जाएगी दूसरी डोज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के तहत जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, उन स्वास्थ्य कर्मचारियों को आगामी 25 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का कार्य किया जाएगा. जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, वह 25 तारीख को अपने 28 दिन का समय पूरा कर रहे हैं, उन्हें 25 फरवरी को दूसरी डोज दी जाएगी.
22 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगा अंतिम मौका
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है. आगामी दिनों में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. जो स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीन की पहली दोस्त से वंचित रह गए हैं उन्हें 22 फरवरी को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने का अंतिम मौका दिया जाएगा.