लखनऊ: राजधानी में डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) के निर्णय के बाद 19 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस पद पर प्रोन्नति की अनुमति मिल गई है. डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी के फैसले के तहत वर्ष 1991 बैच के 7 पीपीएस अधिकारी और वर्ष 1992 बैच के 12 पीपीएस अधिकारियों को लेकर आईपीएस के पद पर प्रोन्नति की अनुमति दी गई है. पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि 1991 बैच और 1992 बैच के 19 आईपीएस अधिकारियों को आईपीएस के पद पर पदोन्नति की अनुमति मिली है.
1991 बैच के ये अधिकारी बनेंगे आईपीएस
संजय कुमार
रुचिता चौधरी
रमाकांत प्रसाद
हृदेश कुमार
अवधेश कुमार विजेता
नरेंद्र प्रताप सिंह
आदित्य प्रकाश वर्मा
1992 बैच के इन 12 अधिकारियों का होगा प्रमोशन
राम अभिलाष त्रिपाठी
अनिल कुमार पांडे
राजेश द्विवेदी
देवेश कुमार पांडे
सुशील कुमार शुक्ला
नरेंद्र कुमार सिंह
नित्यानंद राय
श्याम नारायण सिंह
बृजेश कुमार सिंह
प्रकाश स्वरूप पांडे
कमलेश कुमार दीक्षित
उदय शंकर सिंह