लखनऊ: महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गंभीर नजर आ रही है. सरकार की गंभीरता का ही नतीजा है कि बीते 1 महीने में एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. पिछले 1 महीने के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत 23 अगस्त से लेकर 22 सितंबर तक 186 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इन अभियोग के तहत 290 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
बीते 1 महीने में 57,541 स्थानों पर चेकिंग की गई है, जिसके तहत 62,131 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. डीजीपी उत्तर प्रदेश लगातार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए आला अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. डीजीपी उत्तर प्रदेश हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जनपदों के आला अधिकारियों को महिला व बाल अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है.
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवस्थी ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महिला कर्मचारियों को चौराहों पर तैनात किया जाए, जिससे कि छेड़छाड़ होने पर कार्रवाई की जा सके. महिलाओं की सुविधा के लिए थानों में महिला संत्री की तैनाती की जाए. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महिला कर्मचारी को सक्रिय किया जाए.
महिलाओं से बातचीत कर उनके प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए काम करें. महिला हॉस्टल, महिला स्कूल पर शिकायत पेटी लगाई जाए. महिला विद्यालयों के प्रबंधन से बातचीत कर परिसर के बाहर कैमरे लगवाए जाएं. डीजीपी ने महिला अपराधों को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि महिला अपराधों में हीला हवाली करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.