ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 18,125 नए मरीज, 329 की मौत

यूपी में कोरोना केस कम हो रहे हैं. ऐसे में 12 दिनों में एक लाख एक्टिव केस कम हुए हैं. वहीं वायरस का जानलेवा खेल जारी है. 24 घंटे में 329 मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में महामारी को लेकर खौफ पसरा हुआ है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:14 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊ: यूपी में बुधवार को कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 329 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इन सबके बीच 12 दिनों में एक लाख एक्टिव केस भी कम हुए हैं. राज्य में पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार आया है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बुधवार को 24 घंटे में 2,45,986 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 18,125 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 329 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 26,712 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों में एक लाख, 4 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,06, 615 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,52,725 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख 40 हजार 251 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

एक करोड़, 40 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लग रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में दो लाख 66 हजार 897 को वैक्सीन लगी. अब तक कुल एक करोड़ 40 लाख 99 हजार 595 लोगों को डोज लगाई गई. इस समय वैक्सीन का वेस्टेज भी घटा. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसद था, वहीं अब 2.23 के करीब पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-'यूपी में पीएम केयर्स फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट की होगी स्थापना'

लखनऊ में 916 मरीजों में मिला संक्रमण, कई इलाकों में प्रकोप कायम
राजधानी में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है. मार्च के बाद एक दिन में एक हजार से कम मरीज आए हैं. बुधवार को वायरस ने 23 मरीजों की जान भी ले ली. राजधानी में 916 लोग वायरस की चपेट में आए हैं. सबसे ज्यादा अलीगंज, इंदिरानगर, आलमबाग, आशियाना, चौक, ठाकुरगंज, डालीगंज, फैजुल्लागंज समेत अन्य इलाके शामिल हैं. यहां काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. ऐसे में जरा भी लापरवाही पड़ सकती हैं. वहीं 3140 मरीजों ने वायरस को मात दी है. इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 17,614 पहुंच गई है. अब तक 2,10,947 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,44029,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306
12 मई2,45,986 18,125 329

लखनऊ: यूपी में बुधवार को कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 329 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इन सबके बीच 12 दिनों में एक लाख एक्टिव केस भी कम हुए हैं. राज्य में पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार आया है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बुधवार को 24 घंटे में 2,45,986 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 18,125 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 329 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 26,712 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों में एक लाख, 4 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,06, 615 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,52,725 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख 40 हजार 251 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

एक करोड़, 40 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लग रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में दो लाख 66 हजार 897 को वैक्सीन लगी. अब तक कुल एक करोड़ 40 लाख 99 हजार 595 लोगों को डोज लगाई गई. इस समय वैक्सीन का वेस्टेज भी घटा. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसद था, वहीं अब 2.23 के करीब पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-'यूपी में पीएम केयर्स फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट की होगी स्थापना'

लखनऊ में 916 मरीजों में मिला संक्रमण, कई इलाकों में प्रकोप कायम
राजधानी में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है. मार्च के बाद एक दिन में एक हजार से कम मरीज आए हैं. बुधवार को वायरस ने 23 मरीजों की जान भी ले ली. राजधानी में 916 लोग वायरस की चपेट में आए हैं. सबसे ज्यादा अलीगंज, इंदिरानगर, आलमबाग, आशियाना, चौक, ठाकुरगंज, डालीगंज, फैजुल्लागंज समेत अन्य इलाके शामिल हैं. यहां काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. ऐसे में जरा भी लापरवाही पड़ सकती हैं. वहीं 3140 मरीजों ने वायरस को मात दी है. इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 17,614 पहुंच गई है. अब तक 2,10,947 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,44029,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306
12 मई2,45,986 18,125 329
Last Updated : May 12, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.