लखनऊ : प्रदेश भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. इसी के साथ अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाएं. बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 180 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं सक्रिय केसों की संख्या 640 पहुंच गई है. दिन-ब-दिन ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि लोग सावधानी बरतें.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 15 नए मरीज अलग-अलग जगह से मिले, वहीं लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 59 पहुंच गई है. बीते सोमवार को 13 संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि बीते रविवार को भी शहर में 13 संक्रमित मरीज मिले थे. सबसे ज्यादा सरोजनीनगर में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है. सभी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के लिए कहा गया है, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.'
उन्होंने बताया कि '1 अप्रैल से संचारी रोग अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के हर जिले के घर-घर तक आशा बहुएं और हेल्थ वर्कर्स लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. मौसमीय बीमारियों के बारे में लोगों को बताएंगे. इसके अलावा जगह-जगह कैंप भी लगेंगे, जिसमें जरूरत की सभी जांच क्षेत्रीय लोगों की होगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा बहुएं लोगों को जागरूक करेंगी.'
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज