ETV Bharat / state

लखनऊ में नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ में एक युवक से नौकरी के नाम पर 18 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

8 lakh fraud in the name of job
नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 4:14 AM IST

लखनऊ: जिले के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक से नौकरी के नाम पर 18 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के निवासी आनंद सिंह ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं और जानकीपुरम सेक्टर सी में कुछ साल पहले उनकी मुलाकात अमित सिंह से हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित ने आनंद को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही थी.

नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से वर्ष 2015 में करीब 20 लाख रुपए लिए थे. काफी समय बीतने के बाद जब आनंद को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अमित को फोन कर रुपए वापस मांगने की बात कही. इस पर अमित टालमटोल करते रहा, लेकिन पीड़ित को पैसे वापस नहीं दिए और ना ही फिर फोन उठाया. 23 जून 2016 को आरोपी ने आनंद को मैसेज भेज कर एक माह का और समय मांगा. काफी प्रयास करने के बाद आरोपी ने करीब दो लाख रुपए आनंद को वापस कर दिए. आनंद का ही आरोप है कि अमित ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. वह लोगों को झांसा देकर उनकी रकम वापस नहीं कर रहा है.

आरोपी ने पीड़ित को कई चेक भी दिए थे, जो एक बार बाउंस भी हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि वह 25 जुलाई 2019 को तत्कालीन इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ से इस मामले को लेकर शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 410 आईपीसी की धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: जिले के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक से नौकरी के नाम पर 18 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के निवासी आनंद सिंह ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं और जानकीपुरम सेक्टर सी में कुछ साल पहले उनकी मुलाकात अमित सिंह से हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित ने आनंद को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही थी.

नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से वर्ष 2015 में करीब 20 लाख रुपए लिए थे. काफी समय बीतने के बाद जब आनंद को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अमित को फोन कर रुपए वापस मांगने की बात कही. इस पर अमित टालमटोल करते रहा, लेकिन पीड़ित को पैसे वापस नहीं दिए और ना ही फिर फोन उठाया. 23 जून 2016 को आरोपी ने आनंद को मैसेज भेज कर एक माह का और समय मांगा. काफी प्रयास करने के बाद आरोपी ने करीब दो लाख रुपए आनंद को वापस कर दिए. आनंद का ही आरोप है कि अमित ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. वह लोगों को झांसा देकर उनकी रकम वापस नहीं कर रहा है.

आरोपी ने पीड़ित को कई चेक भी दिए थे, जो एक बार बाउंस भी हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि वह 25 जुलाई 2019 को तत्कालीन इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ से इस मामले को लेकर शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 410 आईपीसी की धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.