लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यह प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से ठीक पहले किया गया है, जिसमें करीब 18 से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है. इनमें 6 जिलों में नए जिलाधिकारी और 4 मंडलों में नए कमिश्नर बनाए गए हैं. इस महत्वपूर्ण फेरबदल में राहत आयुक्त संजय गोयल को कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है. कोरोना के संकट काल के दौरान राहत कार्यों में बेहतरीन काम करने वाले आईएएस संजय गोयल को कमिश्नर प्रयागराज के पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
नियुक्ति विभाग ने किए तबादले
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कमिश्नर प्रयागराज रहे आर रमेश कुमार को बरेली का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसी प्रकार बरेली के कमिश्नर रणवीर प्रसाद को हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है. मेरठ की मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम को हटा दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह मुरादाबाद के कमिश्नर बनाए गए हैं. आंजनेय कुमार सिंह रामपुर में डीएम रहते हुए सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान व उनके परिवार पर सख्ती के साथ कार्रवाई उन पर शिकंजा कसा था, अब उन्हें मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ही आता है.
मंडी निदेशक जेपी सिंह कानपुर देहात के नए डीएम
राज्य मंडी निदेशक जेपी सिंह को कानपुर देहात का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. अपर आवास आयुक्त दीपा रंजन को बदायूं का डीएम बनाया गया है. मथुरा के नगर आयुक्त रविंदर मंदर रामपुर के नए डीएम होंगे.
इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व राज्य संपत्ति अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन को देवरिया डीएम, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सौम्या अग्रवाल को अब बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर नई तैनाती दी गई है. विशेष सचिव ऊर्जा वीके सिंह को राज्य संपत्ति अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.