लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी हुई है. इसके बाद बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के आसपास बना हुआ है. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,788 नए मामले सामने आए हैं.
5 जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए
कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इन जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें राजधानी लखनऊ में 220, गाजियाबाद में 142, मेरठ में 146, गौतम बुद्ध नगर में 158 और बरेली में 61 नए कोरोना मिले हैं.
लगातार घट रही है सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,788 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 2,040 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. प्रदेश भर में 23,035 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि अब तक कोरोना वायरस से 7,076 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी में कोरोना से 25 मौतें
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना से 25 लोगों की मौत हो गई. यह मरीज बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां इनका इलाज चल रहा था.
इसे भी पढे़ं- एन्टी भू माफिया अभियान शुरू, अवैध निर्माण पर चलेगा LDA का बुलडोजर