लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी सहित एलडी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान 36 प्रस्तावों पर विशेष रुप से फैसला सुनाया गया.
166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन
राजधानी लखनऊ में एलडीए से संबंधित समस्याएं काफी दिन से चल रही थीं. बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बैठक लखनऊ मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 36 प्रस्तावों पर फैसला सुनाया गया.योजनाओं में प्रबंध नगर मोहन रोड की योजनाओं पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया. बैठक से संबंधित बाकी अन्य मामलों पर चर्चा की गई.
एलडीए सचिव से मिली जानकारी
एलडीए सचिव से मिली जानकारी में 36 प्रस्तावों को बैठक में रखा गया था, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मोहर लगी है. इसमें कई योजनाओं पर फैसला हुआ बताया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बने हुए भवनों को अधिक कीमत होने के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे. आज इन आवासों के दाम कम किए गए हैं. अब इन भवनों को न घाटा और न ही फायदे के हिसाब से बेचा जाएगा.
जमीन की कीमत का निर्धारण
बैठक में प्रबंध नगर योजना कैसे चले इस पर भी बात हुई. अब एलडीए प्रबंध नगर योजना को पूरा करेगा और भूमि आवंटित कर सर्किल रेट पर प्रस्ताव हुआ है. बैठक में अयोध्या मार्ग पर बजट होटल्स बस अड्डा और सीतापुर रोड पर बस अड्डा की जमीन की कीमत का निर्धारण किया गया.
किसानों की जमीन के मुआवजे
36 प्रस्तावों को 166वीं एलडीए बैठक में रखा गया और सभी 36 प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय लिया. वहीं प्रबंध नगर योजना में अधिकृत किसानों की जमीन के बारे में एलडीए सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. कोशिश रहेगी 3 से 4 हफ्तों में किसानों की जमीन के मुआवजे की दरें निर्धारित कर दी जाएं.
इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान का समर्थन करने अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पहुंचे भारतीय समर्थक