ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166वीं बैठक, 36 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक का आयोजित की गई. बैठक में 36 प्रस्तावों पर विशेष रुप से फैसला सुनाया गया.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:02 PM IST

एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक.

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी सहित एलडी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान 36 प्रस्तावों पर विशेष रुप से फैसला सुनाया गया.

एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक.

166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन
राजधानी लखनऊ में एलडीए से संबंधित समस्याएं काफी दिन से चल रही थीं. बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बैठक लखनऊ मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 36 प्रस्तावों पर फैसला सुनाया गया.योजनाओं में प्रबंध नगर मोहन रोड की योजनाओं पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया. बैठक से संबंधित बाकी अन्य मामलों पर चर्चा की गई.

एलडीए सचिव से मिली जानकारी
एलडीए सचिव से मिली जानकारी में 36 प्रस्तावों को बैठक में रखा गया था, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मोहर लगी है. इसमें कई योजनाओं पर फैसला हुआ बताया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बने हुए भवनों को अधिक कीमत होने के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे. आज इन आवासों के दाम कम किए गए हैं. अब इन भवनों को न घाटा और न ही फायदे के हिसाब से बेचा जाएगा.

जमीन की कीमत का निर्धारण
बैठक में प्रबंध नगर योजना कैसे चले इस पर भी बात हुई. अब एलडीए प्रबंध नगर योजना को पूरा करेगा और भूमि आवंटित कर सर्किल रेट पर प्रस्ताव हुआ है. बैठक में अयोध्या मार्ग पर बजट होटल्स बस अड्डा और सीतापुर रोड पर बस अड्डा की जमीन की कीमत का निर्धारण किया गया.

किसानों की जमीन के मुआवजे
36 प्रस्तावों को 166वीं एलडीए बैठक में रखा गया और सभी 36 प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय लिया. वहीं प्रबंध नगर योजना में अधिकृत किसानों की जमीन के बारे में एलडीए सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. कोशिश रहेगी 3 से 4 हफ्तों में किसानों की जमीन के मुआवजे की दरें निर्धारित कर दी जाएं.

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान का समर्थन करने अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पहुंचे भारतीय समर्थक

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी सहित एलडी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान 36 प्रस्तावों पर विशेष रुप से फैसला सुनाया गया.

एलडीए बोर्ड की 166वीं बैठक.

166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन
राजधानी लखनऊ में एलडीए से संबंधित समस्याएं काफी दिन से चल रही थीं. बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166वीं बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बैठक लखनऊ मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 36 प्रस्तावों पर फैसला सुनाया गया.योजनाओं में प्रबंध नगर मोहन रोड की योजनाओं पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया. बैठक से संबंधित बाकी अन्य मामलों पर चर्चा की गई.

एलडीए सचिव से मिली जानकारी
एलडीए सचिव से मिली जानकारी में 36 प्रस्तावों को बैठक में रखा गया था, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मोहर लगी है. इसमें कई योजनाओं पर फैसला हुआ बताया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बने हुए भवनों को अधिक कीमत होने के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे. आज इन आवासों के दाम कम किए गए हैं. अब इन भवनों को न घाटा और न ही फायदे के हिसाब से बेचा जाएगा.

जमीन की कीमत का निर्धारण
बैठक में प्रबंध नगर योजना कैसे चले इस पर भी बात हुई. अब एलडीए प्रबंध नगर योजना को पूरा करेगा और भूमि आवंटित कर सर्किल रेट पर प्रस्ताव हुआ है. बैठक में अयोध्या मार्ग पर बजट होटल्स बस अड्डा और सीतापुर रोड पर बस अड्डा की जमीन की कीमत का निर्धारण किया गया.

किसानों की जमीन के मुआवजे
36 प्रस्तावों को 166वीं एलडीए बैठक में रखा गया और सभी 36 प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय लिया. वहीं प्रबंध नगर योजना में अधिकृत किसानों की जमीन के बारे में एलडीए सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. कोशिश रहेगी 3 से 4 हफ्तों में किसानों की जमीन के मुआवजे की दरें निर्धारित कर दी जाएं.

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान का समर्थन करने अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पहुंचे भारतीय समर्थक

Intro: जहां लखनऊ में एडी की तमाम समस्याएं बनी हुई थी जिन पर कई प्रस्ताव की मंजूरी होनी थी जिसको लेकर के आज एलडीए बोर्ड की166वी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी सहित एलडी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे 36 प्रस्तावों पर विशेष रुप से फैसला सुनाया


Body: राजधानी लखनऊ में एलडीए से संबंधित समस्याएं लंबित पड़ी थी वहीं आज लखनऊ विकास प्राधिकरण की 166 वी बोर्ड बैठक में लखनऊ मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में इस बैठक में 36 प्रस्तावों पर फैसला सुनाया जिसमें प्रबंध नगर मोहन रोड की योजनाओं पर विशेष रुप से ध्यान दिया बैठक से संबंधित बाकी अन्य मामलों पर चर्चा की गई एलडीए सचिव से मिली जानकारी में 36 ऐसे प्रस्तावों को बैठक में रखा गया था वही 36 के 36 प्रस्तावों पर मोहर लगी है इसमें कई योजनाओं पर फैसला हुआ बताया जा रहा है इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बने हुए भवनों को अधिक कीमत होने के कारण खरीददार नहीं मिल रहे थे वही आज इन आवासों के दाम कम किए गए हैं अब इन भवनों को ना घाटा और ना फायदा के हिसाब से बेचा जाएगा जिससे लोग इस भवन को खरीद सकेंगे प्रबंध नगर योजना कैसे चले इस पर भी बात हुई अब एलडीए प्रबंध नगर योजना को पूरा करेगा और भूमि आवंटित कर सर्किल रेट पर प्रस्ताव हुआ कब तक रहा अयोध्या मार्ग पर बजट होटल्स बस अड्डा और सीतापुर रोड पर बस अड्डा की जमीन की कीमत का निर्धारण किया गया गणना अनुभाग में अनुभवी वरिष्ठ कॉस्ट अकाउंटेंट की आउटसोर्सिंग से तैनाती की बात हुई लखनऊ मेट्रो को डिपो के लिए वसंत कुंज में जमीन का आवंटन एचडी की कॉलोनियों में अनुरक्षण शुल्क की दरें तय करना आवंटियों की दिक्कतें दूर करने के लिए बालू अड्डा प्राग नारायण रोड के 339 आवंटियों का समायोजन एवं खंड सहित अन्य योजनाओं के आवंटियों का वसंत कुंज में समायोजन मानसरोवर योजना के सेक्टर ओ में नया लेआउट प्लान कानपुर रोड योजना में एसएस श्रेणी के भूखंड का उपयोग ग्रीन बेल्ट आवासी किया जाना शालीमार की वन वर्ड टाउनशिप के संशोधित डीपीआर को अनुमोदित करना इससे संबंधित प्रमुख प्रबंधन योजना में अधिकृत की गई किसानों की जमीन के बदले में मुआवजा देने के प्रस्ताव पर लखनऊ जिलाधिकारी के द्वारा गठित टीम किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की दर को तय करेंगे


Conclusion: इन सभी 36 प्रस्तावों को 166 भी एलडीए की बैठक में रखा गया और सभी 36 प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय लिया वहीं प्रबंध नगर योजना में अधिकृत किसानों की जमीन के बारे में एलडीए सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी और कोशिश रहेगी 3 से 4 हफ्तों में किसानों जमीन के मुआवजे की दरें निर्धारित कर दी जाएंगी

संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 8193 64012 एलडीए सचिव मंगला प्रसाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.