ETV Bharat / state

यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड विद्यालयों में 16 हजार शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में जल्द ही 16 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इन शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त विद्यालयों में की जाएगी. अक्टूबर में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने की संभावना है.

deputy cm dinesh sharma
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 12:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त विद्यालयों में जल्द ही करीब 16 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आगामी अक्टूबर माह में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने की संभावना जताई जा रही है. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. शासन ने साल 2019 में प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के प्रस्ताव मांगे थे.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूपी बोर्ड में दो हजार से अधिक राजकीय और 4 हजार से अधिक हैं एडेड विद्यालय.
  • शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने मांगा था प्रस्ताव.
  • 32 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की शासन को दी गई जानकारी.
  • केवल 16 हजार पदों के लिए ही मांगे जाएंगे आवेदन.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के 26,007 विद्यालय हैं. इनमें 2 हजार 285 राजकीय और 4 हजार 512 एडेड विद्यालय हैं. एडेड विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 67 हजार 789 पदों के सापेक्ष केवल 36 हजार 866 शिक्षक तैनात हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने प्रस्ताव मांगे थे.

करीब 32 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी शासन को दी गई थी, लेकिन 16 हजार पदों पर पर ही भर्ती के लिए मंजूरी मिली है. बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती के लिए अक्टूबर में आवेदन मांगे जाएंगे.

शिक्षक नेता आरपी मिश्र ने कहा कि वे सरकार को इस बात से बार-बार अवगत करा रहे हैं कि बिना शिक्षकों के पठन-पाठन का कार्य संपादित नहीं हो पा रहा है. इस वजह से बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

संगठन की तरफ से सरकार को अवगत कराया गया कि प्रदेश में शिक्षकों के करीब 40 हजार पद रिक्त हैं. पहले तो इस बात से सरकार के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नकार गए, लेकिन जब शासन ने प्रदेश के विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना मांगी तो यह आंकड़ा 40 हजार के आसपास आया. सरकार को सभी रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करनी चाहिए.

-आरपी मिश्र, शिक्षक नेता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त विद्यालयों में जल्द ही करीब 16 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आगामी अक्टूबर माह में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने की संभावना जताई जा रही है. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. शासन ने साल 2019 में प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के प्रस्ताव मांगे थे.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूपी बोर्ड में दो हजार से अधिक राजकीय और 4 हजार से अधिक हैं एडेड विद्यालय.
  • शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने मांगा था प्रस्ताव.
  • 32 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की शासन को दी गई जानकारी.
  • केवल 16 हजार पदों के लिए ही मांगे जाएंगे आवेदन.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के 26,007 विद्यालय हैं. इनमें 2 हजार 285 राजकीय और 4 हजार 512 एडेड विद्यालय हैं. एडेड विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 67 हजार 789 पदों के सापेक्ष केवल 36 हजार 866 शिक्षक तैनात हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने प्रस्ताव मांगे थे.

करीब 32 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी शासन को दी गई थी, लेकिन 16 हजार पदों पर पर ही भर्ती के लिए मंजूरी मिली है. बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती के लिए अक्टूबर में आवेदन मांगे जाएंगे.

शिक्षक नेता आरपी मिश्र ने कहा कि वे सरकार को इस बात से बार-बार अवगत करा रहे हैं कि बिना शिक्षकों के पठन-पाठन का कार्य संपादित नहीं हो पा रहा है. इस वजह से बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

संगठन की तरफ से सरकार को अवगत कराया गया कि प्रदेश में शिक्षकों के करीब 40 हजार पद रिक्त हैं. पहले तो इस बात से सरकार के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नकार गए, लेकिन जब शासन ने प्रदेश के विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना मांगी तो यह आंकड़ा 40 हजार के आसपास आया. सरकार को सभी रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करनी चाहिए.

-आरपी मिश्र, शिक्षक नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.