ETV Bharat / state

मनाया गया बलरामपुर अस्पताल का 152वां स्थापना दिवस - महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी

यूपी की राजधानी में स्थित बलरामपुर अस्पताल का 152वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर एक समारोह का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रसारण हुआ.

बलरामपुर अस्पताल ने मनाया 152वां स्थापना दिवस.
बलरामपुर अस्पताल ने मनाया 152वां स्थापना दिवस.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को बलरामपुर अस्पताल का 152वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी सहित तमाम प्रतिष्ठित डॉक्टर मौजूद रहे.इस कार्यक्रम में बीते 1 वर्ष में अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.


कार्यक्रम में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का हुआ लाइव प्रसारण
स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रसारण किया गया. यह लाइव प्रसारण स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यशाला के तहत किया गया. जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (गर्भाशय की सर्जरी) का लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण में कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों को इस सर्जरी के बारे में बारीकियां बताई गईं. एक्सपर्ट ने सर्जरी का लाइव प्रसारण करते हुए सर्जरी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह बातें अन्य डॉक्टरों के साथ साझा कीं.

मुख्य अतिथि ने कोरोना वॉरियर को दिया प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना वायरस काल में बलरामपुर अस्पताल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि कोरोनावायरस काल में अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कड़ी मेहनत कर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है. जिन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

डॉक्टर एके सिंह ने दिया व्याख्यान
स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा संस्थान के वाइस चांसलर एके सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. वाइस चांसलर ने पद्म श्री डॉक्टर एससी राय के व्यक्तित्व के बारे में व्याख्यान दिया. इस दौरान एके सिंह ने बताया कि आज के दौर में मरीज काफी जागरूक हो गए हैं उनकी जिज्ञासाओं को पूरा करना डॉक्टर का कर्तव्य है. डॉक्टरों का मरीजों के प्रति क्या व्यवहार होना चाहिए और मरीजों को संतुष्ट करना कितना आवश्यक है इस विषय पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए.

माइक्रोबायोलॉजी लैब की होगी शुरुआत
कार्यक्रम में बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने पिछले 1 वर्ष में अस्पताल के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. लोचन ने बताया कि सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप अस्पताल आधुनिक चिकित्सा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है. बीते कई महीनों में आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बीते दिनों अस्पताल में बायोलॉजी लैब की स्थापना की गई है. वहीं माइक्रोबायोलॉजी लाइव की स्थापना भी अस्पताल में जल्द कर ली जाएगी, जिसके बाद जांच के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को बलरामपुर अस्पताल का 152वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी सहित तमाम प्रतिष्ठित डॉक्टर मौजूद रहे.इस कार्यक्रम में बीते 1 वर्ष में अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.


कार्यक्रम में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का हुआ लाइव प्रसारण
स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रसारण किया गया. यह लाइव प्रसारण स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यशाला के तहत किया गया. जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (गर्भाशय की सर्जरी) का लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण में कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों को इस सर्जरी के बारे में बारीकियां बताई गईं. एक्सपर्ट ने सर्जरी का लाइव प्रसारण करते हुए सर्जरी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह बातें अन्य डॉक्टरों के साथ साझा कीं.

मुख्य अतिथि ने कोरोना वॉरियर को दिया प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना वायरस काल में बलरामपुर अस्पताल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि कोरोनावायरस काल में अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कड़ी मेहनत कर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है. जिन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

डॉक्टर एके सिंह ने दिया व्याख्यान
स्थापना दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा संस्थान के वाइस चांसलर एके सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. वाइस चांसलर ने पद्म श्री डॉक्टर एससी राय के व्यक्तित्व के बारे में व्याख्यान दिया. इस दौरान एके सिंह ने बताया कि आज के दौर में मरीज काफी जागरूक हो गए हैं उनकी जिज्ञासाओं को पूरा करना डॉक्टर का कर्तव्य है. डॉक्टरों का मरीजों के प्रति क्या व्यवहार होना चाहिए और मरीजों को संतुष्ट करना कितना आवश्यक है इस विषय पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए.

माइक्रोबायोलॉजी लैब की होगी शुरुआत
कार्यक्रम में बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने पिछले 1 वर्ष में अस्पताल के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. लोचन ने बताया कि सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप अस्पताल आधुनिक चिकित्सा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है. बीते कई महीनों में आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बीते दिनों अस्पताल में बायोलॉजी लैब की स्थापना की गई है. वहीं माइक्रोबायोलॉजी लाइव की स्थापना भी अस्पताल में जल्द कर ली जाएगी, जिसके बाद जांच के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.