लखनऊ: फैजुल्लागंज इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से करीब 150 सुअरों की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इलाके में साफ-सफाई के विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसका निरीक्षण करने के लिए विधायक नीरज बोरा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि राजधानी में बीते दिनों 150 सुअरों की मौत के बाद जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त और नगर निगम के आला अधिकारियों की तरफ से मौके का निरीक्षण किया जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए फैजुल्लागंज में नगर निगम की टीम अपने तमाम उपकरण लेकर साफ-सफाई में जुटी है. अभियान की रफ्तार का मौका मुआयना करने के लिए गुरुवार को विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इलाके में साफ सफाई और जलभराव की समस्या को समय रहते खत्म करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- मुर्गे की तेरहवीं में 500 लोगों ने किया भोज, बकरी का बच्चा बचाने में गई थी जान
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त की तरफ से जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि फैजुल्लागंज द्वितीय की कॉलोनियां आरक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां पर जलभराव की संभावना बनी रहती हैं. ऐसे इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान नगर निगम के आरआर विभाग, पशु चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीमें भी मौजूद रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप