लखनऊ: राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बाल गृह से एक किशोरी भाग गई और किसी को पता तक नहीं चला. जानकारी होने पर बाल गृह में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है. लापता किशोरी का नाम सबीना उर्फ काजल है. वह दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली है. कुछ दिनों पूर्व ही बाल गृह की लापरवाही से 5 और लड़कियां भाग गई थीं.
दरअसल, मामला नाका थाना क्षेत्र के मोती नगर में स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) का है. शनिवार सुबह बाल गृह से दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी गार्ड को चकमा देकर भाग गई. बाल गृह से किशोरी के भागने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधीक्षिका ने नाका थाना पुलिस को सूचना दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजकीय बाल गृह से डेढ़ माह पहले भी 5 किशोरियों के गायब होने का मामला सामने आया था, लेकिन वह किशोरी जिस रास्ते से भागी थीं उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गई थीं. इनको नाका थाना पुलिस की टीम ने गोण्डा, सीतापुर समेत अन्य जनपदों से बरामद किया था. वहीं बाल गृह की लापरवाही से शनिवार सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी फिर भाग गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से किशोरी की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
बता जा रहा है कि शनिवार सुबह जब बाल गृह में गिनती हो रही थी, उस दौरान एक लड़की कम निकली. खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि करीब 6 बजे के आसपास किशोरी बाल गृह से भागी थी. बाल गृह की अधीक्षिका मिथलेश कुमारी ने बताया कि बीते 13 अगस्त को सीडब्ल्यूसी के जरिये बहराइच से इस किशोरी को लाया गया था. यह किशोरी बाल गृह में रह रही थी. उन्होंने बताया कि किशोरी मूल रूप से दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली है. इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दो टीमें गठित करके बाल गृह से भागी किशोरी की तलाश की जा रही है.