लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 15 मौतें हो चुकी हैं. वहीं इस बारिश में 133 बिल्डिंग भी गिर चुकी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, बस्ती, महराजगंज जैसे जिलों में भारी बारिश से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
-
15 dead, 133 buildings collapse as rainfall wreaks havoc in UP
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/LeJsTMci6Z pic.twitter.com/2LvITp636v
">15 dead, 133 buildings collapse as rainfall wreaks havoc in UP
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/LeJsTMci6Z pic.twitter.com/2LvITp636v15 dead, 133 buildings collapse as rainfall wreaks havoc in UP
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/LeJsTMci6Z pic.twitter.com/2LvITp636v
गर्मी से राहत पाने के लिये अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वही बारिश लोगों के लिये आफत बन चुकी है. इस भारी बारिश में लोगों का घर से निकलना दूभर हो चुका है. इतना ही नहीं इस बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. इनमें पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज, कुशीनगर जैसे जिलों में अभी भी बारिश लगातार जारी है. कई कच्चे मकान और जर्जर दीवारें भारी बारिश में गिर गई हैं. प्रदेश भऱ में लोग डर के साए में जी रहे हैं.
नेपाल से सटे जिले महराजगंज और कुशीनगर में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है, जिससे नदी किनारे स्थित आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं कई जगहों पर प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है.