ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 15 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 442 - इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ

राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को राजधानी में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में दो नए क्षेत्रों को हॉटस्पाट घोषित किया गया है.

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान शनिवार को कोरोना के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी 15 मरीजों में से 10 मामले चिनहट के एक ही परिवार से हैं, जिनमें से तीन जीआरपी के जवान हैं और एक बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक हैं, जिनकी मौत हो गई है. उनके बेटे में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 442 हो गई है. लखनऊ में अब तक 322 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 116 है. राजधानी में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल 24 घंटे के लिए बंद
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. बाकी अन्य संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग लिस्ट तैयार करके सभी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था कर रहा है.

दरअसल, उन्नाव निवासी एक मरीज इस अस्पताल में अपनी आंखों के इलाज के लिए आया था. बाद में उस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ऐसे में अस्पताल के जिस हिस्से में मरीज गया था, उस हिस्से को सैनिटाइज कराया जा रहा है. सैनिटाइजेशन के दौरान 24 घंटे तक अस्पताल बंद रहेगा, इसके बाद अस्पताल को खोल दिया जाएगा.

हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या बढ़ी
राजधानी के चिनहट के निजामपुर और ऐशबाग के खजुआ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूकता अभियान चलाएगी. साथ ही साथ इन इलाकों को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

पूरे मामले पर सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी से डॉ. योगेश रघुवंशी ने बातचीत में बताया कि चिनहट के निजामपुर मल्हौर में एक ही परिवार के ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि ऐशबाग खजुआ में बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के इलाके में संक्रमण को देखते हुए दोनों जगह को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. अब राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान शनिवार को कोरोना के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी 15 मरीजों में से 10 मामले चिनहट के एक ही परिवार से हैं, जिनमें से तीन जीआरपी के जवान हैं और एक बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक हैं, जिनकी मौत हो गई है. उनके बेटे में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 442 हो गई है. लखनऊ में अब तक 322 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 116 है. राजधानी में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल 24 घंटे के लिए बंद
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. बाकी अन्य संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग लिस्ट तैयार करके सभी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था कर रहा है.

दरअसल, उन्नाव निवासी एक मरीज इस अस्पताल में अपनी आंखों के इलाज के लिए आया था. बाद में उस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ऐसे में अस्पताल के जिस हिस्से में मरीज गया था, उस हिस्से को सैनिटाइज कराया जा रहा है. सैनिटाइजेशन के दौरान 24 घंटे तक अस्पताल बंद रहेगा, इसके बाद अस्पताल को खोल दिया जाएगा.

हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या बढ़ी
राजधानी के चिनहट के निजामपुर और ऐशबाग के खजुआ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूकता अभियान चलाएगी. साथ ही साथ इन इलाकों को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

पूरे मामले पर सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी से डॉ. योगेश रघुवंशी ने बातचीत में बताया कि चिनहट के निजामपुर मल्हौर में एक ही परिवार के ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि ऐशबाग खजुआ में बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के इलाके में संक्रमण को देखते हुए दोनों जगह को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. अब राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.