लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रदूषण से निपटने के लिए सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) का जाल बिछाने की कवायद शुरू हो गई है. शहर की सीमा के अंदर 14 नए सीएनजी स्टेशन बनाए जाने का फैसला हुआ है. 14 नए सीएनजी स्टेशन से करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी.
शहर के अंदर सीएनजी स्टेशन से मिलेगी राहत
सीएनजी वाहन चलाने वाले लोगों को अब अपने घर से नजदीक ही स्टेशन जाकर सीएनजी मिल सकेगी. अभी तक लोगों को शहर के बाहरी हिस्सों में बने सीएनजी स्टेशनों में जाकर गाड़ियों में सीएनजी फिल करानी पड़ती थी, लेकिन मार्च 2021 तक शहर में 14 सीएनजी स्टेशन बन जाने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी.
इन इलाकों में बनेंगे नए सीएनजी स्टेशन
ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक शहर के निराला नगर, सीतापुर रोड, कुर्सी रोड, मड़ियांव, सिकंदर बाग, ट्रांसपोर्ट नगर, अवध शिल्पग्राम के पास, आलमबाग, चारबाग, पीजीआई, कपूरथला, फैजाबाद रोड़, हरदोई रोड़ और आईआईएम के पास सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे.
शहर की बड़ी आबादी को मिलेगी राहत
ग्रीन गैस लिमिटेड के चीफ मैनेजर मार्केटिंग सूर्य प्रकाश कहते हैं कि वित्तीय वर्ष 20- 21 में 14 नए सीएनजी स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है. यह मुख्य रूप से शहर के अंदर बनाए जाएंगे, जिससे शहर की एक बहुत बड़ी आबादी को गाड़ियों में सीएनजी बढ़ाने में काफी राहत मिलेगी.