ETV Bharat / state

लखनऊ में 13वें यूपी महोत्सव का हुआ आगाज - लखनऊ में यूपी महोत्सव का आगाज

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 13वें यूपी महोत्सव का आगाज हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया.

यूपी महोत्सव
यूपी महोत्सव
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:54 PM IST

लखनऊ: अलीगंज में गुरुवार को यूपी महोत्सव की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. यूपी महोत्सव 7 जनवरी तक चलेगा.

महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

इस महोत्सव में जहां एक तरफ छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के तमाम साधन देखने को मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर लजीज व्यंजन के शौकीनों को तरह-तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे. साथ ही यहां पर प्रतिभागियों के द्वारा प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी. भारत विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर इस महोत्सव में गायन, नित्य, वादन, किड्स, मॉडलिंग, मेहंदी, रंगोली, सिलाई, साइकिल रेस, खो खो, कबड्डी मिस्टर, मिस और मिसेज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लोगों को पौधे भेंट किए. वहीं मिशन शक्ति की थीम पर परवरिश स्कूल की संचालक डॉक्टर कुसुम कमल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने महोत्सव का किया उद्घाटन.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी महोत्सव के संचालक के द्वारा इस महोत्सव से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उसी के साथ स्वावलंबी भारत के तहत इस महोत्सव से तमाम लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा. इस सराहनीय कार्य के लिए संचालक विनोद कुमार सिंह को मैं हृदय से साधुवाद करता हूं. उनकी पूरी टीम पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर प्रयास कर रही है. यह प्रयास बहुत ही अच्छा है.


उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में लोगों को स्वाबलंबी बनाने लिए बीजेपी सरकार में सभी का ध्यान रखा जा रहा है. गरीब, किसान, निचले तबके के लोगों पर सरकार काम कर रही है. उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए स्वाबलंबी बना रही है. सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण को सुरक्षित रखने का अभियान चलाया है. इस अभियान में तमाम सरकारी गैर सरकारी संगठन काम कर रहे हैं. उनके लिए भी हृदय से साधुवाद करता हूं.

लखनऊ: अलीगंज में गुरुवार को यूपी महोत्सव की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. यूपी महोत्सव 7 जनवरी तक चलेगा.

महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

इस महोत्सव में जहां एक तरफ छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के तमाम साधन देखने को मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर लजीज व्यंजन के शौकीनों को तरह-तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे. साथ ही यहां पर प्रतिभागियों के द्वारा प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी. भारत विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर इस महोत्सव में गायन, नित्य, वादन, किड्स, मॉडलिंग, मेहंदी, रंगोली, सिलाई, साइकिल रेस, खो खो, कबड्डी मिस्टर, मिस और मिसेज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लोगों को पौधे भेंट किए. वहीं मिशन शक्ति की थीम पर परवरिश स्कूल की संचालक डॉक्टर कुसुम कमल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने महोत्सव का किया उद्घाटन.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी महोत्सव के संचालक के द्वारा इस महोत्सव से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उसी के साथ स्वावलंबी भारत के तहत इस महोत्सव से तमाम लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा. इस सराहनीय कार्य के लिए संचालक विनोद कुमार सिंह को मैं हृदय से साधुवाद करता हूं. उनकी पूरी टीम पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर प्रयास कर रही है. यह प्रयास बहुत ही अच्छा है.


उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में लोगों को स्वाबलंबी बनाने लिए बीजेपी सरकार में सभी का ध्यान रखा जा रहा है. गरीब, किसान, निचले तबके के लोगों पर सरकार काम कर रही है. उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए स्वाबलंबी बना रही है. सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण को सुरक्षित रखने का अभियान चलाया है. इस अभियान में तमाम सरकारी गैर सरकारी संगठन काम कर रहे हैं. उनके लिए भी हृदय से साधुवाद करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.