लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,388 लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 36, 480 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 165 नए व्यक्तियों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद में 142 और गौतमबुद्ध नगर में 64 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
बीते 24 घंटों में 645 मरीज प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 23 हजार 334 पहुंच गया है. इसके अलावा 12 हजार 208 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 21 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 934 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.