ETV Bharat / state

दो जनपदों में कोरोना के शून्य केस, 136 मरीजों की गई जान - corona

यूपी में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही रही है.  शुक्रवार को दो जनपदों में शून्य मरीज रहे. वहीं 37 जनपदों में दस से कम मरीज आए हैं. लेकिन लगातार हो रहीं मौतें चिंता बढ़ा रही हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 136 मरीजों की मौत हो गई.

यूपी में कोरोना.
यूपी में कोरोना.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में 3 लाख 18 हजार 714 कोविड-19 टेस्ट किए गए. इन दौरान 1,175 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद आई. साथ ही 3,646 मरीजों ने वायरस को हराया. शुक्रवार को श्रावस्ती, कानपुर देहात में शून्य केस रहे. वहीं 37 जनपदों में 10 से कम मरीज पाए गए. सात जनपदों में एक-एक मरीज ही रहा. लखनऊ में 81 दिन बाद 24 घंटे में मरीजों की संख्या 40 रही. वहीं जिले में मौत की संख्या नौ रही, जबकि पूरे प्रदेश में 136 मरीजों की मौत हो गई.

97.4 फीसद पहुंची रिकवरी रेट
शुक्रवार को मरीजों की रिकवरी रेट 97.4 फीसद हो गई है. साथ ही 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.4 फीसद है. वहीं कुल पॉजीटिविटी रेट 3.2 फीसद है. इस दौरान 22 हजार 877 एक्टिव केस हैं. इसमें से 12, 981 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 92 फीसद घटकर 22,877 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.4 फीसद हो गई है.

दो जनपदों में कोरोना के शून्य केस, 136 मरीजों की गई जान

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में 3 लाख 18 हजार 714 कोविड-19 टेस्ट किए गए. इन दौरान 1,175 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद आई. साथ ही 3,646 मरीजों ने वायरस को हराया. शुक्रवार को श्रावस्ती, कानपुर देहात में शून्य केस रहे. वहीं 37 जनपदों में 10 से कम मरीज पाए गए. सात जनपदों में एक-एक मरीज ही रहा. लखनऊ में 81 दिन बाद 24 घंटे में मरीजों की संख्या 40 रही. वहीं जिले में मौत की संख्या नौ रही, जबकि पूरे प्रदेश में 136 मरीजों की मौत हो गई.

97.4 फीसद पहुंची रिकवरी रेट
शुक्रवार को मरीजों की रिकवरी रेट 97.4 फीसद हो गई है. साथ ही 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.4 फीसद है. वहीं कुल पॉजीटिविटी रेट 3.2 फीसद है. इस दौरान 22 हजार 877 एक्टिव केस हैं. इसमें से 12, 981 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 92 फीसद घटकर 22,877 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.4 फीसद हो गई है.

पढ़ें- यूपी में वैक्सीनेशन का नया लक्ष्य, प्रतिदिन दस लाख को डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.