लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को 2 लाख 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 13,681 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 700 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 52 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान KGMU, SGPGI, BHU, CDRI की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस मिले, वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया.
अब तक 275 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह दोनों मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले.अब तक कुल 275 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.
56,738 मरीज होमआइसोलेशन में
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 57355 हो गई है. वहीं होम आइसोलेशन में 56,738 मरीज हैं. सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. अस्पतालों को 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए गए हैं.
0.01 फीसदी पॉजिटीविटी रेट से 5.7 हुई
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.84 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 5.7 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.
98.2 फीसदी से 97.2 पर आया रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 57,355 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 मरीजों की जान चली गई.
1 जनवरी के बाद से लगातार बनारस में कोरोना केस में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में 2397 के एक्टिव हैं और हर रोज 300 के ऊपर आंकड़ा सामने आ रहा है. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन इन सबके बीच वाराणसी में चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है. यह पता चला है कि लगभग 3 लाख ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी सेकंड डोज वैक्सीनेशन की डेट पूरी होने के बाद अब तक वैक्सीनेशन करवाया ही नहीं है. इस लापरवाही का नतीजा निश्चित तौर पर उनके साथ अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है. यही वजह है कि प्रशासन इन लोगों को खोज कर इन तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि अब तक 97% लोगों को व्यक्तिगत की पहली डोज और लगभग 60% लोगों को वैक्सिंग की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 15 और 16 जनवरी को वृहद कैंप लगाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में अलग और शहरी क्षेत्र में सिगरा स्टेडियम के अलावा एलटी कॉलेज में विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसके अलावा जहां भी वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. वहां भी यह पूर्ण रूप से जारी रहेगा.
लखनऊ में पुलिस अधिकारियों और जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की बूस्टर डोज लगने शुरू हो गयी है. बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी मुकुल गोयल ने टीके की बूस्टर डोज ली. इस मौके पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी बूस्टर डोज लगवाई है. इस मौके पर डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी जल्द से जल्द बूस्टर डोज जरूर लें.
कानपुर में बुधवार को 378 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कानपुर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 84,531 पहुंच गई है, वहीं 1539 एक्टिव मामले हैं.