लखनऊ: पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने शनिवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम की योजना में योगदान देने वाले 13 लोगों को सम्मानित किया. 112 हेल्पलाइन सेवा के एक समारोह में सभी को प्रमाण पत्र सौंपा गया. बता दें कि हेल्पलाइन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को लेकर यह सम्मान दिया गया.
डायल 112 सेवा और मिशन शक्ति के प्रति इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में 112 हेल्पलाइन सेवा की चार महिला संचार अधिकारी, पांच नागरिक कालर्स महिलाएं, दो महिला पुलिस और दो पुलिस के जवान शामिल थे. संकट के समय 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने वालों को अनुकरणीय परामर्श देने के लिए चार महिला संचार अधिकारियों की प्रशंसा की गई.
112 पर कॉल करने वाली महिलाओं और बच्चों को संकट में मदद करने के लिए सराहना प्रमाण पत्र दिए गए. वहीं एडीजी 112 असीम अरुण ने कहा कि न्यूनतम संभावना हमारी यही है कि लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके और उनको सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है.