लखनऊ: कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) की ओर से तैयार की गई दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के निदेशक डॉ. आरके धीमन समेत 13 डॉक्टरों को जगह मिली है. इसी सूची में केजीएमयू (KGMU)के छह डॉक्टर शामिल हैं.
विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में देश के कुल 3352 शोधकर्ता शामिल हैं. प्रो.राधा कृष्ण धीमन ने पेट रोग, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता को रेडियोलोजी के क्षेत्र में, न्यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. यूके मिश्रा व न्यूरो मेडिकल जेनेटिक्स की प्रोफेसर डॉ सरिता अग्रवाल को अनुवांशिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस सूची में शामिल किया गया है.
इसके अलावा गैस्ट्रो सर्जरी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ विनय कपूर, पेट की सर्जरी व गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रोफेसर और वर्तमान में जिपमेर पुडुचेरी के डायरेक्टर डॉ राकेश अग्रवाल और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ उदय चंद्र घोषाल को भी उनके उल्लेखनीय योगदान और शोध के लिए इस सूची में जगह दी गई है.
न्यूरोलॉजी की प्रोफेसर जयंती कालिता, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ उज्जल पोद्दार, एंडोक्राइन सर्जरी के प्रोफेसर और वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ नारायण प्रसाद, मॉलिक्यूलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ आलोक कुमार और एंडोक्रिनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रोहित सिन्हा को भी उनके शोध और उपलब्धियों के लिए इस सूची में स्थान दिया गया है. संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने सभी डॉक्टरों को इसके लिए बधाई दी है.