लखनऊ : बुधवार को शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बैठक में तीसरी लहर के दृष्टिगत कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड प्रबंधन में लगे सभी अधिकारी तैयार रहें. किसी भी हाल में कोविड संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. कहा कि इस अभियान के लिए 125 RRT टीमों को लगाया गया है. ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में जाकर वहां आए हुए लोगों की टेस्टिंग करना सुनिश्चित करेंगी.
3-टी फॉर्मूले का करें पालन
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव का एक मात्र हथियार केवल वैक्सिनेशन ही है. इसलिए हमें वैक्सिनेशन की रफ्तार को और बढ़ाना होगा. लोगों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करते हुए युद्धस्तर पर वैक्सिनेशन कराना होगा. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तीसरी लहर को देखते हुए समस्त कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाए.
उनके हेल्पलाइन नंबरों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से समस्त जनपदवासियों को उपलब्ध करा दिए जाए. निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की पूरी ट्रेवेल हिस्ट्री दर्ज करना सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही 3-टी (ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट) फार्मूले का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित कराया जाए.
यह भी पढ़ें : लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो
एग्रेसिव टेस्टिंग कराई जाए
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त CHC, PHC व सब सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी रहे. सर्विलांस टीमों व RRT के माध्यम से कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों लगातार केस आ रहे हैं, वहां आवश्यकतानुसार हैवी कंटेटमेंट जोन बनाने पर विचार किया जाए. निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में लगातार पॉज़िटिव रोगी आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाए.
बाहर से आने वाले लोगों की कराई जाए टेस्टिंग
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जितने भी लोग बाहर से यात्रा करके आ रहे हैं, सबकी अनिवार्य रूप से टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर कोविड प्रभावी राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोविड टेस्टिंग करना सुनिश्चित की जाए.