ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 974, अब तक 14 की मौत - कोरोना वायरस के लक्षण

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को कोरोना के 125 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 974 पहुंच गई है. प्रदेश के 49 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. वहीं प्रदेश भर में 14 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

lucknow news
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 11:46 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 125 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों में 78 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. जिलेवार बात की जाए तो आगरा में 199, लखनऊ में 163, गाजियाबाद में 3, नोएडा में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 14, शामली में 23, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 70, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4 और गोंडा में 1 मरीज पाए गए है. वहीं आगरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस से आगरा में अब तक 13, लखनऊ में 6, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 38, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 1, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, शामली में 1, मेरठ में 15, बरेली में 6, प्रतापगढ़ में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4 और प्रयागराज में 1 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

क्रमजिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
1आगरा199
2नोएडा 95
3मेरठ70
4लखनऊ163
5गाजियाबाद30
6शामली23
7सहारनपुर53
8कानपुर नगर30
9बस्ती16
10सीतापुर17
11वाराणसी14
12फिरोजाबाद38
13महराजगंज6
14बरेली6
15बुलंदशहर15
16रामपुर6
17गाजीपुर5
18लखीमपुर खीरी4
19हाथरस4
20आजमगढ़6
21जौनपुर5
22हापुड़16
23प्रतापगढ़6
24बागपत15
25पीलीभीत2
26बांदा2
27मथुरा4
28मिर्जापुर4
29रायबरेली2
30मुरादाबाद39
31हरदोई2
32शाहजहांपुर1
33औरैया6
34बाराबंकी1
35कौशांबी2
36प्रयागराज1
37बदायूं5
38बिजनौर22
39मुजफ्फरनगर5
40अमरोहा10
41भदोही1
42कासगंज3
43इटावा2
44संभल7

प्रदेशभर में अब तक 10813 व्यक्तियों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. इसके अलावा 31072 व्यक्ति ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 10234 व्यक्ति भर्ती हैं. वहीं 66764 व्यक्तियों ने 28 दिन के ऑब्जरवेशन पीरियड को पूरा कर लिया है.

कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28484 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 27262 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. 97836 यात्री अलग-अलग जगहों से अब तक उत्तर प्रदेश आए हैं. प्रदेश के बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और आगरा से कुल 14 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 125 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों में 78 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. जिलेवार बात की जाए तो आगरा में 199, लखनऊ में 163, गाजियाबाद में 3, नोएडा में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 14, शामली में 23, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 70, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4 और गोंडा में 1 मरीज पाए गए है. वहीं आगरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस से आगरा में अब तक 13, लखनऊ में 6, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 38, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 1, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, शामली में 1, मेरठ में 15, बरेली में 6, प्रतापगढ़ में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4 और प्रयागराज में 1 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

क्रमजिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
1आगरा199
2नोएडा 95
3मेरठ70
4लखनऊ163
5गाजियाबाद30
6शामली23
7सहारनपुर53
8कानपुर नगर30
9बस्ती16
10सीतापुर17
11वाराणसी14
12फिरोजाबाद38
13महराजगंज6
14बरेली6
15बुलंदशहर15
16रामपुर6
17गाजीपुर5
18लखीमपुर खीरी4
19हाथरस4
20आजमगढ़6
21जौनपुर5
22हापुड़16
23प्रतापगढ़6
24बागपत15
25पीलीभीत2
26बांदा2
27मथुरा4
28मिर्जापुर4
29रायबरेली2
30मुरादाबाद39
31हरदोई2
32शाहजहांपुर1
33औरैया6
34बाराबंकी1
35कौशांबी2
36प्रयागराज1
37बदायूं5
38बिजनौर22
39मुजफ्फरनगर5
40अमरोहा10
41भदोही1
42कासगंज3
43इटावा2
44संभल7

प्रदेशभर में अब तक 10813 व्यक्तियों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. इसके अलावा 31072 व्यक्ति ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 10234 व्यक्ति भर्ती हैं. वहीं 66764 व्यक्तियों ने 28 दिन के ऑब्जरवेशन पीरियड को पूरा कर लिया है.

कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28484 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 27262 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. 97836 यात्री अलग-अलग जगहों से अब तक उत्तर प्रदेश आए हैं. प्रदेश के बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और आगरा से कुल 14 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.