लखनऊ: एकेटीयू (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय) की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने 122 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी. परीक्षा समिति की बैठक में दो परीक्षाओं के बीच गैप रखने का निर्णय लिया गया था. छात्र-छात्राओं की ओर से परीक्षाओं के बीच अंतराल की मांग की जा रही थी. इसे लेकर एकेटीयू प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी. परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंध इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 122 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. करीब 2 लाख 10 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.