लखनऊः जिले में 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 9 प्रवासी पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे. ये सभी बीते दिनों कैसरबाग बस स्टेशन के पास क्वारंटाइन किए गए थे. सभी के सैंपल जांच के लिए गए थे और जांच में कोरोना होने की रिपोर्ट सामने आई है.
दरअसल 17 मई को आलमबाग स्टैंड के पास क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी कामगारों की जांच कराई गई थी. इनमें से नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंबई से लौटी एक ही परिवार की दो बहनें संक्रमित मिली हैं. इसी परिवार का एक पुरुष भी संक्रमण की चपेट में आ गया है, ये सभी मोहनलालगंज के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना : एक दिन संक्रमण के रिकार्ड 5,611 केस, मृतकों का आंकड़ा 3,303 पहुंचा
बीकेटी, बंथरा, मलिहाबाद, हुसैनाबाद, निगोहा और नगराम ब्लॉक से एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं. सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 307 हो गई है. वहीं अब तक 232 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.