लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ, रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं.
ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश, धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर, संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज , मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ तथा सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ बनाया गया है.